Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandपुलिस मुठभेड़ के बाद दो गो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

रुड़की। देर रात गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि, दो गो तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने 11 जिंदा मवेशी, दो तमंचे, तीन खोके, एक जिंदा कारतूस, दो बाइक और कटान उपकरण बरामद किए हैं। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि गलत काम करने वाले को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी। थाना बुग्गावाला पुलिस को सूचना मिली की सावनशेर के गांव के पास जंगल में गोकशी की जा रही है और उनके पास हथियार भी हैं। सूचना पर पुलिस भारी बंदोबस्त लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस को अपनी ओर आता देख गो तस्करों ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें, एक तस्कर को गोली लगी। पुलिस ने घायल को पकड़ लिया जबकि, फरार आरोपियों की तलाश के लिए कांबिंग शुरू कर दी। पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने भी मोर्चा संभाल लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments