Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowमनरेगा कार्मिकों का 25 और 26 फरवरी को कार्य बहिष्कार, जिला विकास...

मनरेगा कार्मिकों का 25 और 26 फरवरी को कार्य बहिष्कार, जिला विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल /नैनीताल, विकास भवन भीमताल में मनरेगा संगठन नैनीताल द्वारा जिला विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें मनरेगा के कर्मचारियों द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पडियार और प्रदेश सचिव यशपाल आर्य के द्वारा यह बताया गया कि संपूर्ण प्रदेश में 25 और 26 फरवरी को संपूर्ण उत्तराखंड में मनरेगा कर्मचारी 2 दिन के डिजिटल हडताल पर रहेंगे कर्मचारियों ने कार्यकारिणी का भी गठन किया गया

जिसमें मनोज पाल को नैनीताल जिले का जिलाध्यक्ष और नीरज जलाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य मनरेगा कर्मचारियों को जो विगत 10 वर्षों से इस महत्वपूर्ण योजना का संचालन कर रहे हैं । उनको ग्रामीण विकास में समायोजित किया जाए अगर सरकार की इसमें अनदेखी की जाएगी तो कार्य बहिष्कार ही नहीं संपूर्ण प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे ।

मनरेगा कर्मचारियों की मुख्य मांग है :
मनरेगा कर्मचारियों को भी राज्य अंस ग्रेड पर निर्धारण करते हुऐ मानदेय दिया जाए और अलग-अलग जिलों में हटाए गए कर्मचारियों की उन्हें बहाली की जाए व सभी कर्मचारियों को ईपीएफ बीमा व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सरकारी कर्मचारियों की भांति दी जाए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments