Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई

हरिद्वार में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई

हरिद्वार, प्रदेश के हरिद्वार जनपद में मंगलवार(आज) को नौ बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई, मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में इसकी तीव्रता तीन से कम रहने के कारण झटके आंशिक रूप से महसूस किए गए।

इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है, हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों को लेकर सभी को अलर्ट किया है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकंप के झटके दोबारा भी आ सकते हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने बताया कि भूकंप के झटकों का केंद्र हरिद्वार रीजन है, लेकिन जिले में यह किस स्थान पर है, इसकी जानकारी सही तौर पर नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि भूकंप से जिले में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। भूकंप के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने दोपहर बाद बैठक बुलाई है।

उत्तराखंड राज्य में इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसमें 25 अगस्त 2020 को उत्तरकाशी में भूकंप आया था, इस दौरान भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। इससे पहले को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में 21 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इस दौरान केंद्र चमोली जिले में था, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 थी, इसके अलावा इसी साल 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था इस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूट आंकी गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments