Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक, एक देश में नहीं...

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक, एक देश में नहीं चलेंगे दो विधान, दो प्रधान और दो निशान

जम्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जम्मू हवाई अड्डे पर गृह मंत्री का स्वागत किया। अमित शाह ने सबसे पहले शहर के भाजपा मुख्यालय में जाकर आरएसएस विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। भगवती नगर जेडीए मैदान में बीजेपी की जनसभा में केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है। उन्होंने कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘बलिदान दिवस’ है। पूरा देश जानता है कि उन्हीं की वजह से बंगाल आज भारत के साथ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया। उन्होंने कहा था कि “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे।”

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल थी। जबकि, मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी मामले का आरोप नहीं लगाया जा सकता।” बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1948 में जम्मू-कश्मीर में लागू परमिट कानूनों की अवहेलना करने वाले पहले भारतीय नेता थे, जब उन्हें ‘एक विधान, एक प्रधान, एक निशान’ आंदोलन के लिए गिरफ्तार किया गया था। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त होने से पहले जम्मू-कश्मीर का अपना संविधान और झंडा था। शाह शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। वह अपने जम्मू दौरे के दौरान कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ की आधारशिला भी रखेंगे। उनकी जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित श्री तिरूपति बालाजी मंदिर जाने की संभावना है। बता दें कि अमित शाह श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह वितस्ता उत्सव में भाग लेंगे और एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, शनिवार को वह श्रीनगर के ऐतिहासिक सिटी सेंटर लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ की नींव रखेंगे।

 

राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

देहरादून, उत्तराखंड में भयंकर गर्मी से अभी राहत मिलने वाली है और इस हफ्ते मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 से 26 जून तक राज्य के जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। राज्य के 6 जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार 23 जून को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में भी कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार झोकेंदार हवाएं चलने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 24 जून से 26 जून तक 72 घंटे भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

रेड अलर्ट के मुताबिक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछार और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में 3 दिन कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई है। वहीं, शुक्रवार की सुबह उत्तर भारत में बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी कुछ डिग्री की गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब में जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून आने की संभावना है। आईएमडी ने अपेक्षित प्रभाव और अनुशंसित कार्रवाई के साथ उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की। आईएमडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मौसम अपडेट वीडियो पोस्ट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments