Saturday, May 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकड़ाके की ठंड के बीच खुले बाबा केदारनाथ के कपाट हजारों की...

कड़ाके की ठंड के बीच खुले बाबा केदारनाथ के कपाट हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विश्व प्रसिद्ध धाम केदार नाथ के कपाट आज व्रह्म मुहुर्त में ग्रीष्म काल के लिये खोल दिये गये है। अब ग्रीष्म काल में श्रद्धालु केदार धाम में बाबा के दर्शन कर पायेगें।
भगवान आशुतोष के द्वादस ज्योर्तिलिंगो में से एक हिमालय में अवस्थित ग्यारवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के कपाट आज तय लग्नानुशार विधि विधान, व पूजा अर्चना के पश्चात प्रात : 6:20 बजे देश विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये है।  रावल भीमा शंकर लिंग ने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कपाट खुलने की घोषणा की। इससे पूर्व कल बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली तीन पडावो के विश्राम के बाद केदार धाम पंहुची। बाबा की पंचमुखी डोली के धाम में पंहुचते ही केदार धाम बम बम भोले के जयकारों से गुंजाय मान हो उठा। डोली पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments