Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandदूसरे दिन भी जारी रहा मेसर कुण्ड अभियान, 50 साल पुराना जैसा...

दूसरे दिन भी जारी रहा मेसर कुण्ड अभियान, 50 साल पुराना जैसा कुण्ड बनाने का लिया संकल्प

मुनस्यारी, प्राकृतिक धरोहर मेसर कुण्ड को पचास साल पूर्व के यौवन में पहुंचाने के संकल्प के साथ सेव मेसर कुण्ड अभियान के दूसरे दिन भी सैकड़ों हाथों ने इस कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस साल की सफलता से उत्साहित नेतृत्वकर्ताओं ने अगले साल एक सप्ताह तक इस अभियान को चलाने का ऐलान किया।
जोहार सांस्कृतिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित मेसर कुण्ड सफाई तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज दूसरे दिन भी कुण्ड की सफाई एवं विस्तार के लिए श्रमदान किया गया। अभियान में आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), लोक निर्माण विभाग, पीआरडी, महिला मंगल दल, महिला स्वयं सहायता समूह, सरस बाजार, ग्राम पंचायत, वन पंचायत से जुड़े स्वयं सेवकों ने मेसर कुण्ड के विस्तार के लिए किए जा रहे कार्य में सरोवर बनाने में श्रमदान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि 50 साल पहले मेसर कुण्ड का जो सरोवर क्षेत्र था, वहां तक सरोवर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कम से कम दस वर्षों का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अगले साल इस सरोवर विस्तार कार्यक्रम को एक सप्ताह का किया जाएगा।
जोहार सांस्कृतिक संगठन पिथौरागढ़ के अध्यक्ष भूपाल सिंह बरफाल ने बताया कि इस मिशन में मिली सफलता से हम उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मेसर कुण्ड को पुराने स्वरूप तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम को अब हर साल किया जाएगा।
श्रमदान के माध्यम से मेसर कुण्ड का लगातार विस्तार किया जाएगा। वन पंचायत सरमोली जैती तथा शंखधूरा के मध्य विशाल कुण्ड क्षेत्र विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए राज्य सरकार से मदद ली जाएगी।
इस अवसर पर जोहार सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष भूपाल सिंह बरफाल, जल निगम के अधीक्षण अभियंता रंजीत सिंह धर्मसक्तू,सचिव गणेश सिंह मर्तोलिया, राजेन्द्र सिंह रावत, बहादुर सिंह धर्मसक्तू, सुमित मर्तोलिया, बहादुर सिंह मर्तोलिया, हरीश सिंह धर्मसक्तू, चन्द्रा टोलिया, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेहा पांगती, महिला मंगल दल सरमोली की अध्यक्ष जानकी चिराल, महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीमा धर्मसक्तू, शिक्षिका नीमा पांगती, वार्ड मैम्बर लक्ष्मी राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल सिंह राणा, आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह नित्वाल आदि मौजूद रहे।

 

 

पोस्ट आफिस घोटाले के खाताधारकों को मिलेगा तीन माह में धन, मुनस्यारी में बनेगा पोस्ट आफिस का अपना भवन

“निदेशक डांकसेवा उत्तराखंड से मिले पंचायत प्रतिनिधि”

मुनस्यारी(पिथौरागढ़), भारतीय डाक सेवा उत्तराखंड के निदेशक डाकसेवा अनुसूया प्रसाद चमोला ( भारतीय पोस्टल सेवा ) ने एक प्रतिनिधिमंडल के सम्मुख बताया कि 94 लाख रुपए के पोस्ट आफिस घोटाले की रकम खाताधारकों को तीन माह के भीतर वापस क्रमवार ढंग से किया जाएगा। एक साल के भीतर मुनस्यारी में पोस्ट आफिस का अपना भवन भी बन जाएगा।
निदेशक डांकसेवा के आज यहां आने की खबर मिलते ही दो बजे से पोस्ट आफिस घोटाले से प्रभावित परिवारों का सैकड़ों की संख्या में पोस्ट आफिस के बाहर जमावाड़ा लग गया था।
निदेशक दो बजे की जगह छः बजे सायं यहां पहुंचे। तब तक आसपास के खाताधारक पोस्ट आफिस के बाहर जमे हुए थे। सभी ने घोटाले में फंसे धन को वापस दिलवाने की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने निदेशक डाक सेवा उत्तराखंड चमोला के साथ पोस्ट आफिस कक्ष में बैठकर घोटाले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस संदर्भ में निदेशक डांकसेवा अनुसूया प्रसाद चमोला से हुई बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि तीन माह के भीतर घोटाले में फंसी रकम खाताधारकों को क्रमवार ढंग से लौटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके आज के निरीक्षण के बाद धन वापसी की प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी।
निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि मुनस्यारी में एक साल के भीतर डांक विभाग का अपना पोस्ट आफिस भवन बनकर तैयार हो जाएगा। स्थानीय पोस्ट आफिस में स्टाफ़ बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मल्ला जोहार के बुर्फू तथा मिलम में सब पोस्ट आफिस एक जून से खोल दिया गया है। इन सब पोस्ट आफिसों को आने वाले समय में आधुनिकीकरण किया जाएगा।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए निदेशक का आभार जताया।
इस अवसर डाक अधीक्षक ललित मोहन जोशी सहित विभागीय अफ़सर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments