Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhand"आप" की तिरंगा संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़, सरकार आने पर छह...

“आप” की तिरंगा संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़, सरकार आने पर छह माह में दी जायेगी एक लाख नौकरी

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ में आप अपने पैर जमाने की पूरी कौशिश में लगी है, उनके नेता केजरीवाल तीसरी बार उत्तराखंड़ का दौरा कर रहे हैं, इसी बीच फिर एक बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान युवाओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की है। रविवार को उत्तराखंड में केजरीवाल का यह तीसरा दौरा था और उन्होंने युवा वोटरों को लुभाने के लिए छह बड़ी घोषणाएं कीं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी दौरे के दौरान युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर छह माह में एक लाख नौकरी दी जाएंगी। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पांच साल का स्थाई मुख्यमंत्री देगी।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दूसरे दलों में जो अच्छे लोग हैं उनका स्वागत है। अरविंद केजरीवाल आज रविवार को उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर हैं।

हल्द्वानी में मीडिया से मुखाबित होने के बाद अरविंद केजरीवाल तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

समर्थन में आए कार्यकर्ता और लोग हाथों में तिरंगा लिया संकल्प यात्रा में पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल और कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल के समर्थन में खूब नारेबाजी की गई। अगले साल विधान सभा चुनाव को देखते हुये उत्तराखण्ड़ में बीते दो महीनों में केजरीवाल दून में दो बार दौरा कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments