देहरादून, उत्तराखंड़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अंकिता भंडारी केस में वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने पर जोर दिया और साफ किया कि इस केस की सीबीआई जांच कराई जाए। जांच की मांग को लेकर गांधी पार्क में चल रहा 24 घंटे का धरना मंगलवार को समाप्त भी कर दिया गया। इस दौरान ऐलान किया गया कि अगला धरना इकबालपुर चीनी मिल पर 300 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर किया जाएगा।
गांधी पार्क पर धरना समाप्त करने से पहले हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने को समाज के हर वर्ग से लोग बड़ी संख्या में जुटे। पूरी रात लोगों ने सर्द मौसम में सड़क पर गुजारी। इससे उनका भावनात्मक लगाव समझा जा सकता है। ये उत्तराखंड के लोगों का अंकिता के प्रति समर्पण है।
श्री हरीश रावत कहा कि ये धरना धरना सरकार के खिलाफ नहीं था। हालांकि भाजपा ने जरूर इसे अपने खिलाफ मान लिया। रावत ने कहा कि उत्तराखंड के भविष्य को बचाना है तो अंकिता को न्याय दिलाना होगा। वीआईपी का नाम सामने आना चाहिए। वीआईपी की खोज होनी चाहिए, वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी को लेकर राज्य सरकार के मंत्री का जो बयान आया है, वह भविष्य में मुकदमें को प्रभावित कर सकता है। कहा कि अगला धरना इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के तीन सौ करोड़ रुपए बकाया भुगतान कराने के लिए होगा। उन्होंने विभिन्न संगठनों से भी अपने इस धरने में शामिल होने का आह्वान किया।
एक दिवसीय धरना बाबा केदार और बदरी विशाल की पूजा कर समाप्त किया गया। पंडित शशि बल्लभ शास्त्री ने पूजा अर्चना को संपन्न कराया। इस दौरान मंगलवार को धरने को विधायक मदन बिष्ट, ममता राकेश, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भी अपना समर्थन दिया।
विधानसभा भर्ती मामले में भी सरकार को घेरा :
पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर नियुक्तियों के मामले में भी सरकार को घेरा। कहा कि अगर ये नियुक्तियां अवैध हैं, तो नियुक्ति पाने वाला दोषी नहीं है, बल्कि नियुक्ति देने और दिलवाने वाला दोषी है। एक समान भर्ती होने के बावजूद सिर्फ कुछ ही लोगों की सेवाएं समाप्त करने पर भी सवाल उठाए।
धरने में उक्रांद नेता काशी सिंह ऐरी, शिव प्रसाद सेमवाल भी समर्थन देने पहुंचे। इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी, पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगती, कृष्ण सिंह मेहता समेत कई सामाजिक, राजनीतिक और ट्रेड यूनियन से जुड़े लोग पहुंचे।
कांग्रेस ने राष्ट्र की प्रगति, एकता एवं अखंडता की रक्षा का कार्य किया : महेश जोशी
देहरादून, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कांग्रेस की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हमें गर्व की अनुभूति होती है कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र की प्रगति एकता एवं अखंडता की रक्षा को कार्य किया और हर वर्ग हर जाति हर धर्म के व्यक्ति को समानता से उनके उत्थान को कार्य किया । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू ने देश में कल कारखानों की स्थापना की भेल गेल सेल जैसी नवरत्न कम्पनियों की स्थापना कर देश को आत्म निर्भर बनाया । कांग्रेस ने समाज के निचले तबके के व्यक्ति को उसके जीवन स्तर में सुधार किया पूर्व प्रधामंत्री स्व इंदिरा गांधी जी की सोच ही थी जिन्होंने गरीबी हटाओ के जरिए गरीब व्यक्ति को भूमि उपलब्ध की जिसमे वो आवास बना कर रहे इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वालों घर उपलब्ध करवाए । कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना सौ दिन रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जो कोरोना काल में घर लोटे व्यक्तियों को आर्थिक लाभ मिला । कांग्रेस की विचारधारा विकासपरक है जिससे संपन्नता आत्मनिर्भरता स्वाबलंबी बन कर खुशहाल आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सके |
Recent Comments