विकासनगर, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर हर समय कभी ठेकेदार का दबाव तो कभी जनता का दबाव आये दिन बना रहता है, पर अगर कोई पीडब्ल्यूडी ऑफिस में आये और अधिकारियों पर तमंचा तानकर धमकी दे जाय और अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी, अब आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने कहा कि कार्यालय पर लगा ताला आरोपी गिरफ्तारी के बाद ही खुलेगा। घटना के चौबीस घंटे बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से कर्मचारियों में रोष है। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने लोनिवि मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द कार्रवाही की मांग की है।
शुक्रवार को तारली गांव निवासी एक युवक तमंचा लेकर लोनिवि कार्यालय में अधिशासी अभियंता के कक्ष में घुस गया था। युवक ने अधिशासी अभियंता पर तमंचा तानकर टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया, जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने किसी तरह युवक को काबू में कर उसे कार्यालय से बाहर किया। घटना से दहशत में आए लोनिवि अधिकारियों और कर्मचारियों ने उप जिलाधिकारी कालसी को तहरीर देकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की। अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, सहायक अभियंता आरसी शर्मा ने बताया कि घटना के चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है,
जिससे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा के प्रति चिन्तित हैं और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से ऐसी घटनाओं के दुबारा होने की आशंका बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक कार्यालय पर ताला लटका रहेगा। उधर, राजस्व उप निरीक्षक सुखदेव जिनाटा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए राजस्व पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
Recent Comments