Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandबेजुवान की मददगार बनी पुलिस, "कुछ दिनो से एक खच्चर के पॉव...

बेजुवान की मददगार बनी पुलिस, “कुछ दिनो से एक खच्चर के पॉव में फंसे लौटे को निकालने में कामयाब रहे पुलिस के जवान”

रुद्रप्रयाग- खबर केदारनाथ धाम से है यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मि एक बेजुवान खच्चर के लिये मददगार साबित हुई। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा धाम मे विचरण कर रहे एक बेजुबान खच्चर के पिछलेे बायें पैर में पानी का लोटा फंसा हुआ दिखा जिस कारण यह बेजुबान पशु काफी परेशान था। खच्चर के इस पैर में बदबू भी आ रही थी। खच्चर के पास जाने पर वह भाग रहा था ऐसे में उसकी मदद करना आसान नहीं लग रहा था
पुलिस जवानों द्वारा ऐसे में एक अनुभवी खच्चर संचालक की मदद ली गई व खच्चर को काबू में लाया गया। उसे प्यार से सहलाया गया फिर पुलिस जवानों के सहयोग से
खच्चर के पैर से लोटा निकला,गया निकटवर्ती पशु चिकित्सालय से आवश्यक दवाई इत्यादि का प्रबन्ध करने के उपरान्त खच्चर को छोड़ा गया। लौटा निकल जाने के बाद खच्चर काफी राहत महसूस कर रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments