Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandवाह रे प्रशासन...! यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी में...

वाह रे प्रशासन…! यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी में लगाने का आदेश किया रद्द

नैनीताल, ऐसा आदेश जो पहले बिना सोचे समझे लागू किया गया और फिर आनन फानन में 24 घंटे के अंदर ही वासस ले लिया, जिससे ऐसी बदनामी हुई कि लोगों में प्रशासन की कार्यशैली पर बात उठने लगी। वाह रे जिला प्रशासन, ऐसी ही बदनामी जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के बाद हुई, जिस आदेश में शिक्षकों को यातायात संभालने में लगाने की बात कही गई थी लेकिन अब शिक्षा विभाग ने पर्यटन सीजन के दौरान सहायक अध्यापकों को यातायात ड्यूटी पर लगाने का आदेश 24 घंटे में ही निरस्त कर दिया है। यातायात ड्यूटी पर लगाए गए सभी सहायक अध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह तत्काल अपनी उपस्थिति अपने मूल विद्यालय में दें। बता दें कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में सीजन के दौरान पर्यटकों के बढ़ते दबाव और जिले में पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने अलग-अलग विद्यालयों में तैनात कई सहायक अध्यापकों को नैनीताल क्षेत्र में यातायात ड्यूटी संभालने के निर्देश दिए थे।
शुक्रवार और शनिवार को सहायक अध्यापकों और बाबुओं ने यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस की मदद भी की। । इस खबर को लेकर शिक्षकों में ही नहीं, बल्कि आम लोगों भी में भी खूब चर्चा रही। लोगों ने विभाग के इस आदेश को पूरी तरह गलत करार दिया था। इसे देखते हुए शनिवार की शाम जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा ने नया आदेश जारी किया। जिसमे कहा गया कि ट्रैफिक जाम के निराकरण के लिए सात जून से 13- जून तक सहायक अध्यापकों को सहयोग के लिए नामित करने संबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। इस आदेश में संबंधित शिक्षकों को अपने मूला तैनाती वाले विद्यालयों में उपस्थिति देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

 

पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति को लेकर धरना चौथे दिन जारी : बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार को किया जगाने का प्रयास

बड़कोट (उतरकाशी), गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य के कई गांवों में पानी का संकट गहराने लगा है, जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट में पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासी पिछले चार दिनों से अनिश्चियतकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट में इस समय भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ किया। पालिका क्षेत्र के सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। नगरवासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने 6 जून 2024 से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना तथा चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार को जगाने कार्य किया गया।
नगरवासी पिछले 6 साल से यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की मांग करते आ रहे है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने 06 जून से धरना-प्रदर्शन शुरू किया हुआ है। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सरुखेत , छटागा,चक्रगाव सहित सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से परेशान है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पूर्ण रावत और बलवीर असवाल ने कहा कि छोटी छोटी योजनाओं की स्वीकृति से बड़कोट की प्यास नहीं बुझने वाली, यहां के लिए यमुना नदी से पम्पिंग योजना स्वीकृत हो।
चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने वालो में सरपंच अजय रावत ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, जे पी नौटियाल, दलबीर सिंह, रोहित रावत,मोहित थपलियाल,पूर्ण सिंह रावत,अजय सिंह, मदन पैन्यूली, दिनेश सिंह रावत, झावर सिंह राणा, जय सिंह चौहान, मनमोहन सिंह रावत, बलबीर असवाल, अक्षांश रावत, विनोद राणा ,सुरेश डिमरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

रिस्पना पुनर्जीवन स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन रैली निकाल किया लोगों को जागरूक

देहरादून, उत्तराखंड़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं ईकोग्रुप सोसाइटी द्वारा रिस्पना पुनर्जीवन के लिए दस दिन से चलाया जा रहा स्वच्छता और जागरूकता अभियान का रविवार को समापन हो गया।
पिछले माह 31 मई से आरंभ हुये इस के अंतिम दिन रिस्पना नदी के तल रिस्पना ब्रिज पर अपशिष्ट प्रबंधन, गीले-सूखे कचरे के सही से निस्तारण करने पर जानकारी दी गयी I इसके उपरांत स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया जिसमें कई युवा और बच्चे रिस्पना के किनारे बसी बस्तियों में रिस्पना को बचाने और कूड़ा न फैंकने के घर घर जाकर नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक कर रहे थे । इस दौरान प्रतिभागियों अभियान प्रारंभ करने से पूर्व स्वच्छता कैप भी वितरित की । इस कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड, ईकोग्रुप सोसाइटी, यूबीटी संस्था तथा जीयूपीएस, दीप नगर, जीजीआईसी, कारमन, सारा देव, समर वैली व अन्य स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
इस आयोजन में गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्कूल के बच्चों ने मिलकर नदी तल पर करीब एक घंटे चले सघन स्वच्छता अभियान चलाकर करीब 1000 किलो मिश्रित वेस्ट इकठ्ठा कर निस्तारण के लिए भेजा गया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड से संध्या शर्मा, रचना नौटियाल, ईको ग्रुप सोसायटी से अनिल कुमार मेहता, आशीष गर्ग, भारत शर्मा इत्यादि यूबीटी संस्था से डा़. नवीन डगवाल, मनीष रतूड़ी , प्रज्ज्वल जोशी, खुशी शर्मा, योगेश नौटियाल, रोहित मेहरा, अरविंद इत्यादि ने प्रतिभाग किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments