Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandआम जनता के विरोध के चलते, इन शराब की उप दुकानों का...

आम जनता के विरोध के चलते, इन शराब की उप दुकानों का आवंटन रदद

देहरादून में विभिन्न स्थानों पर जिलाधिकारी के अनुमोदनोंपरान्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा मदिरा उप दुकानों के लिए आवंटन जारी किये गये थे परंतु इन दुकानों का स्थानीय लोगों के द्वारा भारी जनविरोध और ना खोले जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया की लोगों के आक्रोश के कारण कानून व्यवस्था के समक्ष विपरीत स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इन परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी/लाईसेंस प्राधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इन मदिरा उप दुकानों के आवंटन को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया की जिलाधिकारी/लाईसेंस प्राधिकारी के निर्देशानुसार पूर्व में आवंटित रायवाला, मोहकमपुर, कारगी चौक, हेडवाली और लाल तप्पड़ में स्वीकृत की गई, मदिरा की उप दुकानों का आवंटन अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments