Friday, January 17, 2025
HomeUncategorizedप्रदेश में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, नदियों का जलस्तर पहुंचा...

प्रदेश में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, नदियों का जलस्तर पहुंचा उफान पर

देहरादून, उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक की नदियाें का जल स्तर बढ़ा गया है। काली, गोरी, सरयू, गोमती, शारदा, गौला और कोसी नदी उफान पर हैं। शारदा, गौला और कोसी बैराज के गेट खोल दिए गए हैं। कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में आज भी स्कूलों को बंद रखा गया है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में एक घर पर पाहाड़ी से मलबा आने से ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 24 बकरियां दफन हो गईं। पर्वतीय रास्तों में कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं। टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे कई स्थानों मलबा आने से बंद है। रामनगर के धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से कुमाऊं का गढ़वाल से संपर्क फिलहाल कट गया है। भूस्खलन से कई भवन खतरे की जद में आ गए हैं।

कुमाऊं में 70 से अधिक सड़कें बंद :

कुमाऊं में वर्षा का क्रम जारी है। नदी एवं झीलों का जलस्तर बढ़ गया है। तवाघाट-लिपुलेख, थल-मुनस्यारी, चंपावत-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे समेत 70 से अधिक सड़कें भूस्खलन और मलबा आने से बंद हैं। सीमांत पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी गांवों तक हिमपात हो रहा है। नैनीताल व भीमताल झील के लबालब होने के बाद निकासी गेट रविवार से ही खोल दिए गए |

धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से गढ़वाल से कुमाऊं से का संपर्क रामनगर से फिलहाल कट गया है। तड़के से ही धनगढ़ी में बहाव ज्यादा होने से वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। वाहन जहां तक फंसे हुए हैं। सरकारी कर्मचारी भी धनगढ़ी में फंसे हुए हैं। मौके पर प्रशासन द्वारा मलबे को हटाने के लिए जेसीबी भी खड़ी की हुई है।नायब तहसीलदार दयाल मिश्रा ने बताया कि पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी कम होने के बाद ही मलवा हटवाया जाएगा। उसके बाद ही सड़क आवाजाही लायक हो पाएगी। रामनगर में कोसी नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर 34000 क्यूसेक पहुंच गया है। वहीं पेड़ गिरने से रामनगर में विधुत आपूर्ति बाधित है।
अल्मोड़ा जिले के सल्ट के पीपना गांव में लक्ष्मण सिंह ( 55 वर्ष) के मकान के पिछले हिस्से में मध्यरात्रि बाद पहाड़ी दरक गई। जिसमें उनकी मौत हो गई और 24 बकरियां भी दफन हो गईं। हादसे के समय लक्ष्मण सिंह की पत्नी और पुत्र दूसरे मकान में सोने चले गए थे। इससे उनकी जान तो बच गई मगर मूसलधार वर्षा ने महिला का सुहाग व पुत्र के सिर से पिता का साया छीन लिया। इधर लगातार वर्षा के कारण मृतक का शव और बकरियों को मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका है। जगह जगह भूस्खलन से रानीखेत व रामनगर बीच सड़क संपर्क भंग हो गया है। वहीं मूसलधार वर्षा में पूनाकोट गांव में शंकर सिंह पुत्र गंगा सिंह का दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया। ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही बुजुर्ग अपने इलाज के लिए दिल्ली अपनी विवाहिता पुत्री के पास गए है। पिछले चार दिनों से लगातार वर्षा के कारण मकान ढ़ह गया।

 

बाल आरोग्य संस्था चला रही सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

हरिद्वार, सामाजिक सरोकार से जुड़ी बाल आरोग्य स्वयंसेवी संस्था पिछले कई वर्षों से जनहितार्थ के कार्यो के साथ देश के विभिन्न राज्यों कार्य कर रही है, सकारात्मक उद्देश्य के साथ संस्था 9 वर्षों से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रही है, इसी समसापेक्ष उद्देश्य को लेकर बाल आरोग्य के द्वारा जनपद हरिद्वार में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है | डाक्टर एवं विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा एवं नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए जा रहे हैं | संस्था का लक्ष्य जनपद हरिद्वार में 5000 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना निर्धारित किया गया है | ओएनजीसी के सहयोग से किए जा रहे इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन डॉ. जौहरी लाल अध्यक्ष एवं प्रतीक पाठक सचिव आरोग्य संस्था की देखरेख में किया जा रहा है | स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल के डाक्टर और टेक्निकल स्टाफ सार्थक सहयोग कर रहा है |संस्था के सचिव प्रतीक पाठक जनपद के विद्यालयों में सम्पर्क कर विभिन्न विद्यालयों स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का पिछले एक माह से लगातार आयोजन करते आ रहे हैं |

 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय सत्र नियमितीकरण हेतु गंभीर नहीं : डा. सुनील अग्रवालउत्तराखंड के डॉ सुनील अग्रवाल बने अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं  महाविद्यालय एसो. के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - Loksaakshya

देहरादून, अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्र हितों के लिए सत्र नियमितीकरण हेतु गंभीर नहीं है, प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सत्र 2022- 23 में बीएड प्रवेश ceut की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किए जाने हैं | ceut द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देरी से संपन्न हुई जिसके कारण सत्र लेट हो चुका है अब जबकि प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं तो गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र को अनावश्यक लेट करने का प्रावधान किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा बीएड में प्रवेश हेतु अपने कैंपस कॉलेजों और एडिड कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है | जबकि विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्तपोषित कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है ऐसे में जब सत्र लेट
हो चुका है | सभी संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक साथ संपन्न की जानी चाहिए थी जिससे सत्र को और ज्यादा लेट होने से बचाया जा सके |
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कुलपति को पत्र भेजकर मांग की गई है कि अविलंब सभी संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, ताकि छात्र समय से प्रवेश ले सकें अन्यथा की स्थिति में सत्र अधिक लेट होने से छात्रों के भविष्य पर गंभीर असर होगा | डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा के निकटवर्ती प्रदेशों में और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो रही है तो ऐसे में गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों को छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए।

 

हरदा ने अब शेयर किया धामी का फोटो.! कांग्रेसियों से बोले, दोस्तों 2024 और 27 के लिए कसरत शुरू कर दोBig breaking :-हरदा ने अब शेयर किया धामी का रुद्रप्रयाग वाला फोटो!  कांग्रेसियों से बोले, दोस्तों 2024 और 27 के लिए कसरत शुरू कर दो - News  Height

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की राजनीति का एक पहलू यह भी है कि वे सही को सही और गलत को गलत कहने से नहीं चूकते। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के तो खासतौर से मुरीद हैं। सीएम धामी की बीते कुछ माह में कई बार मुक्तकंठ से प्रशंसा कर चुके हैं। इधर, आज दोपहर में हरदा ने सोशल मीडिया पर एक सीएम धामी के रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान सैर की फ़ोटो को शेयर किया है। इस फोटो पर उन्होंने लिखा है कि “वाह क्या अंदाज है! कांग्रेस के दोस्तों 2024 और 2027 क लिए कुछ और कसरत करना शुरू कर दो।”

यह लिखकर हरीश रावत ने जहां एक बार फिर धामी के काम पर पुनः मुहर लगाई है तो कांग्रेसियों को भी सचेत किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बहुत मेहनत करने की जरूरत है। दरअसल, बीते कुछ दिनों में जिस तरह से सीएम धामी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है उसका जवाब विपक्ष के पास नजर नहीं आ रहा। vpdo भर्ती घपले में uksssc के चेयरमैन व अन्यों को जेल में डालकर धामी ने सबको चारों खाने चित्त कर दिया है। ऐसे समय मे विपक्ष के प्रमुख नेता के मुंह से आई यह तारीफ जहां सत्ताधारी दल के लिए मन मुताबिक है तो विपक्ष असहज हो सकता है। धामी की धमक दूर तक सुनाई दे रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments