Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowमूसलाधार वारिस से संगम बाजार स्थित सुरंग पर चट्टान टूटी, बेलणी में...

मूसलाधार वारिस से संगम बाजार स्थित सुरंग पर चट्टान टूटी, बेलणी में घरो के अंदर घुसा पानी

रुद्रप्रयाग- आज सुबह हुई मूसलाधार वारिस ने आम जनता की मुस्किलें बडा दी। लगभग आधे घंटे हुई मूसलाधार वारिस ने लोगों में दहसत पैदा कर दी। रुद्रप्रयाग के वेलणी में कई घरों में बरसाती पानी घुस गया।
आज प्रातः 4 बजे लगभग हुई मूसलाधार वारिस से जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मोटर मार्ग पर संगम बाजार सुरंग के ऊपर से चट्टान टूटने के कारण सुरंग के एक छोर पर भारी मलबा जमा हो गया जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग यहाँ पर बाधित हो गया। वहीं भारी वारिस से बेलणी मे सडक का पानी घरों मे घुसने से अफरा तफरी मच गई, नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण वेलणी सडक की नालियाँ मलबे से अटी पडी है , जबकि वेलणी में पीएमजीएसवाई आफिस के नीचे की ओर सडक पर पुस्ता भी धसाँ हुआ है व आवासीय भवनो की ओर ढलान होने से सडक का पानी घरों मे घुस रहा है। आज सुबह की वारिस से यहाँ अफरा तफरी मच गई जगवाण भवन में लोगो के घरों में सडक का गंदा पानी घुस गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments