Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowसीडीएस का कार्यभार संभालने पर अनिल चौहान को विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी...

सीडीएस का कार्यभार संभालने पर अनिल चौहान को विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने दी प्रदेशवासियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं

देहरादून, उत्तराखंड के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान द्वारा आज नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का कार्यभार संभालने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने उन्हें प्रदेशवासियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं|विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के दूसरे सीडीएस बनने का गौरव एक बार फिर उत्तराखंड के सपूत को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा की पौड़ी जिले के साथ उत्तराखंड के लिए आज का यह पल गौरवान्वित करने वाला है|
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नए सीडीएस के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी’।वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है। उन्होंने कहा कि देश के नए सीडीएस इंडियन आर्मी को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे| विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है |

विस के निजी स्टाफ मामले में सोशल मीडिया पर वायरल सूची विवाद : मैं डरने वाली महिला नहीं : ॠतु

देहरादून, उत्तराखंड में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ और विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों को लेकर बीते दिनों हुए विवाद के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के निजी स्टाफ में राज्य के बाहर के लोगों को नियुक्त करने पर विवाद शुरू हो गया है। उनके स्टाफ के कर्मचारियों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर लोग स्थानीय की बजाए बाहरियों को नौकरी देने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। पिछले दिनों स्पीकर खंडूड़ी ने वर्ष 2016 के बाद विधानसभा में बैकडोर से नियुक्त कर्मचारियों को बाहर करने का साहसिक फैसला लिया। उनके इस फैसले की जमकर सराहना हो रही थी। पर अब खुद उनके ही निजी स्टाफ के कर्मचारियों की एक सूची वायरल हो रही है।

इस सूची में अलग-अलग राज्यों के लोगों को उनके स्टाफ में विभिन्न पदों पर दर्शाया गया है। यह सूची सोशल मीडिया पर आते ही बड़ी संख्या में लोग हमलावर हो गए। लोगों ने सूची शेयर करते हुए स्पीकर की मंशा पर सवाल उठाए। लोगों ने कहा कि क्या उत्तराखंड में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं, जिन्हें इन पदों पर तैनात किया जा सकता?

देखिए, यह मेरा पर्सनल स्टाफ है। मेरे स्टाफ में पहाड़ के भी लोग हैं लेकिन सूची में उनका नाम नहीं है। कोई नहीं, मैं बचाव भी नहीं कर रही हूं। मैंने जिन लोगों को स्टाफ में रखा है, उनको तीस से चालीस साल का अनुभव है। सरकारी कामकाज के लिए अनुभवी लोग चाहिए।
विस अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी ने कहा कि अभी इतना बड़ा काम किया है तो कुछ लोग मुझे भी तो हिट करेंगे। मेरा मन साफ है, मैं कोई घबराने या डरने वाली महिला नहीं हूं। मेरा उद्देश्य राजनीति से ज्यादा समाज सेवा है। खैर, लोगों ने मेरे पिताजी को नहीं छोड़ा तो मेरी क्या हैसियत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments