रुद्रप्रयाग, जनपद के चोपड़ा-उडामांडा मोटर मार्ग को कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग से जोड़ने की दशज्यूला वासियों की मांग महज दो किमी मिसिंग लिंक निर्माण न होने के कारण वर्षो से अधर में लटकी है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से साल दर साल मिल रहे कोरे आश्वासनों के बाबजूद क्षेत्र के दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ने के लिये महज दो किमी सड़क न कटने से ग्रामीण काफी आहत है।
दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दशज्यूला मोटर मार्ग जरम्वाड़-बनवालधार-बैंजी कांडई की अनुसूचित जाति बस्ती तक निर्मित है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015-16 में जिला योजना से स्वीकृत होने के बाद भी करीब 2 कि.मी.मोटर मार्ग आज तक नहीं बन पाया। इस दो किमी मिसिंग लिंक बनने से एक ओर कोटखाल- जागतोली मोटर मार्ग व कारगिल शहीद सुनीत दत्त कांडपाल रुद्रप्रयाग-उडामांडा सड़क आपस में जुड़ जायेगी इससे शहीद के गांव व समस्त दशज्यूला क्षेत्र सहित चोपता, घिमतोली, गौचर, सारी, मालकोटी आदि दर्जनों गांव भी लाभान्वित होंगे । वर्षों से क्षेत्रवासी दोनों सड़कों को आपस में जोड़ने की मांग कर रहे है। अभी तक सड़क निर्माण न होने से उक्त गांवों का आपस में संम्पर्क नहीं हो पाता व क्षेत्र में आने-जाने हेतु करीब 75 से 80 कि.मी. की दूरी तय करनी होती है । जिसके कारण ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है।
बैंजी कांडई प्रधान श्रीमती हेमा कांडपाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरताज सिंह का कहना है कि शासन-प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अभी तक 2 किमी सड़क निर्माण न होने से ये दर्जनों गांव आपस में जुड़ नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही स्वीकृत मोटर मार्ग पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्र वासियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा।
Recent Comments