Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार नागरिक मंच ने रामप्रकाश चैरिटेबल चिकित्सालय को उपलब्ध कराये मास्क सेनिटाइजर...

हरिद्वार नागरिक मंच ने रामप्रकाश चैरिटेबल चिकित्सालय को उपलब्ध कराये मास्क सेनिटाइजर बेडशीट व यथार्थ गीता

हरिद्वार 28 मई (कुलभूषण)   हरिद्वार नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने संस्था की ओर से चलाए जा रहे सेवा अभियान के अंतर्गत  शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित  रामप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की मदद के लिए सेवा सामग्री उपलब्ध कराई। जिसमें बड़ी संख्या में मास्क सैनिटाइजर  बेडशीट और कंबल आदि सामग्री के साथ साथ यथार्थ गीता की पुस्तकें भी शामिल हैं।

संस्था के पदाधिकारियों ने यह सभी सामान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अश्वनी कंसल को उपलब्ध कराया।
इस मौके पर डॉक्टर कंसल ने कहा कि इस समय जिस तरह का दौर चल रहा है सामाजिक संस्थाओं की भूमिका इसमें बहुत महत्वपूर्ण है। हम एक दूसरे का साथ देकर ही कोरोना काल जैसी विकट स्थिति पर विजय पा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।

हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार जैन ने कहा कि हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा ।
मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने राम प्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जा  सेवाओ की सरहाना करते हुए कहा की मंच की ओर से उन्होंने हर संभव सहयोग देने की आश्वासन दिया। संस्था के संरक्षक अविनाश चंद्र ओहरी तथा उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा मजबूत किए जाने की जरूरत है रामप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी बेहतर सेवाओं से शहर की जरूरतों को काफी हद तक पूरा किया है।

हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि संस्था का सेवा अभियान अनवरत जारी हैए संकट की इस घड़ी में संस्था सभी लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है ।
इस दौरान समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजा विमल गर्ग जाने.माने चिकित्सक डॉक्टर संजय शाह डॉ जितेंद्र गुप्ता और निधि धीमान सहित अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments