Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग न्यूज : बुल्हाड़ बायला रोड़ पर सड़क हादसा, वाहन खाई में...

ब्रैकिंग न्यूज : बुल्हाड़ बायला रोड़ पर सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरा, 13 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून, जनपद की चकराता तहसील में एक बडी दुर्घटना की खबर आ रही है, मिली जानकारी के मुताबिकयचकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई | जिसमें 13 यात्रियों की मौत । एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय हैं। घटनास्थल के लिए चकराता व त्यूणी तहसील से राजस्व टीम रवाना कर दी गई है, उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में बायला गांव से विकासनगर जा रहा यूटीलिटी वाहन खाई में जा गिरा। इसमें 19 लोग सवार बताये जा रहे ह, अधिक लोगों मौत होने की आशंका है, बाकी गम्भीर घायल बताए जा रहे हैं। ग्रामीण रेस्क्यू में जुट गए हैं। दुर्घटनास्थल अत्यंत दुर्गम क्षेत्र होने से रेस्क्यू टीम को पहुंचने में समय लग रहा है। वाहन में सवार सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं, हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब 10 बजे के करीब हुआ |
एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूनी तहसील से राजस्व टीम मौके पर पहुंची है। देहरादून डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया है कि एसडीएम और एडीएम घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। देहरादून से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। डीएम ने बताया कि उक्त डॉक्टरों द्वारा मौके पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन से संस्तुति की गई है।
वहीं सड़क हादसे की सूचना के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौके के लिए रवाना हो गए हैं।Uttarakhand बड़ा हादसा, 13 की मौत, कुछ घायल, खाई में गिरा यात्री वाहन - Mirror Uttarakhand

मृतकों के नाम :
बायला के क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह चौहान ने कहा हादसे में मृतकों की पहचान मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) और डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा(18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासी बायला-चकराता, जीतू (35) पुत्र नामालूम निवासी क्वानू-मलेथा व हरिराम शर्मा (48) पुत्र नामालूम निवासी सिरमौर हिमाचल समेत तेरह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा घायलों में स्थानीय निवासी दो लोग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments