देहरादून (शिवांश कुंवर), 38वें राष्ट्रीय खेल देहरादून के रायपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मे बनी आधुनिक शूटिंग रेंज में निशानेबाजी की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है, पिस्टल 10 मीटर एयर राइफल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, 25 मीटर रैपिड फायर, 50 मीटर 3 पोजीशन राइफल के इवेंट शामिल है।
उत्तराखंड के नैनबाग ग्राम चिलामू निवासी द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित सुभाष राणा राष्ट्रीय खेल में डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन की प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, सुभाष राणा ने अनेक खिलाड़ियों को तैयार किया है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम शूटिंग के क्षेत्र में ऊंचा किया है, वहीं दूसरी तरफ इस राष्ट्रीय खेलों में सुभाष राणा की धर्मपत्नी नैना राणा 10 मीटर की एयर पिस्टल, एयर राइफल में रेंज ऑफिसर की भूमिका निभा रही है, नैना राणा की शूटिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी है और पूर्ण रूप से शूटिंग के लिए समर्पित है,और द्रोणाचार्य पुरस्कृत पूर्व खेल मंत्री इस खेल के प्रमुख कोच के रूप में भूमिका निभा रहे हैं।
Recent Comments