देहरादून अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डी एम लखेड़ा ने प्रशासन से आग्रह किया है की खराब मौसम का पूर्वांनुमान होने की दशा में विद्यालय बंद होने एवं बच्चों के लिए छुट्टी का आदेश समय से जारी करें, भारी बरसात के कारण आज (सोमवार) के आदेश समयानुसार जारी ना होने के कारण उहापोह की स्थिति बनी रही और दूर दूर से आने वाले बच्चें स्कूलों से या बीच रास्ते से वापस अपने घरों क़ो लौटे जो बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है !
आज स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की सुचना सुबह जारी होने से अधिकांश बच्चें और उनको छोड़ने वाले वाहन स्कूलों के लिए निकल गए थे और उन्हें यह सूचना स्कूलों के गेट या बीच रास्ते में मिली, महासचिव लखेड़ा ने कहा मौसम के पूर्वांनुमान होने पर स्कूल बंद होने की सूचना यदि विद्यालय क़ो समय से प्राप्त हो जाती है तो विद्यालयों के प्रचार्यो क़ो बच्चों क़ो सूचित करना आसान होता है और बच्चें अपने घरों पर सुरक्षित रहते है!
Recent Comments