Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandएमबीपीजी कालेज की नाराज छात्रसंघ अध्यक्षा कॉलेज की छत पर चढ़ी, करीब...

एमबीपीजी कालेज की नाराज छात्रसंघ अध्यक्षा कॉलेज की छत पर चढ़ी, करीब साढ़े छह घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

हल्द्वानी, कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी की छात्रसंघ अध्यक्ष बगैर जानकारी दिए एबीवीपी को जिला सम्मेलन की अनुमति देने से नाराज हो गईं और साथियों संग कॉलेज की छत पर चढ़ गईं। अपनी मांगों को लेकर करीब साढ़े छह घंटे तक कॉलेज की छत पर रहीं। प्रशासन की मानमनौउव्वल और आश्वासन के बाद देर शाम वह नीचें उतरीं।
यह हाईवोल्टेज ड्रामा दिन में 1:42 बजे से शुरू हुआ शाम करीब आठ बजे थमा। छात्रसंघ अध्यक्षा रश्मि लमगड़िया, सचिव निहित नेगी, कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव सौरभ कुमार, छात्र नेता संजय जोशी कॉलेज परिसर में बने बहुउद्देशीय भवन की छत का ताला तोड़कर चढ़ गए और अंदर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी। कॉलेज प्रशासन के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी ने भी उनसे नीचे उतरने के लिए कहा। इस बीच पुलिस और कॉलेज प्रशासन जेब में हाथ डालकर परिसर में घूमते रहा। छत से रश्मि बोलती रही।

मामले को सुलझाने के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। एमबीपीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश कुमार ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष की अवकाश की मांग को मान लिया गया है। शनिवार को कॉलेज में अवकाश रहेगा। छात्र सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments