Friday, September 20, 2024
HomeTrending Nowदून अस्पताल में भर्ती युवक का ड्रामा, मोबाइल चोरी होने से नाराज...

दून अस्पताल में भर्ती युवक का ड्रामा, मोबाइल चोरी होने से नाराज अस्पताल की चौथी मंजिल पर

देहरादून, दून अस्पताल में एक युवक के ड्रामे ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिये, मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन में तबियत खराब होने पर युवक के मोबाइल से 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाने वाले ने ही मोबाइल उडा दिया। होश आने पर मोबाइल ना पाकर युवक अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ गया। पुलिस ने जनता की मदद से उसको काफी मशक्कत के बाद नीचे उतार उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खिरी निवासी हर्ष पुत्र हरविन्दर यहां दून घुमने के लिए आया था। जब वह दून रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसकी तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद वहीं खडे व्यक्ति ने उसके मोबाइल से आपात कालीन सेवा 108 को फोन किया। 108 ने उसको दून चिकित्सालय में भर्ती किया। मददगार बना व्यक्ति युवक को फोन लेकर चम्पत हो गया।
दून हास्पिटल में होश में आने के बाद जब हर्ष को अपना मोबाइल नहीं मिला तो अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढकर धर्मेन्द्र बन गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। पूछने पर उसने कहा कि अगर उसको मोबाइल उसको नहीं मिला तो वह कूदकर आत्महत्या कर लेगा। जिससे दून चिकित्सालय के आसपास लोगों की भीड एकत्रित हो गयी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह अधिकारी, धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोडा, महिला दरोगा किरन डोभाल, विनोद राणा मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना का जायजा लिया। मौके पर काफी भीड जमा होने पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। पुलिस ने युवक से बात करने का भी प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अडा रहा कि अगर उसको मोबाइल नहीं मिला तो वह यहां से कूदकर अपनी जान दे देगा। जिसके बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने वहां पर खडी दो युवतियों टपेकश्वर निवासी दिया धामी व शिवानी से मदद मांगते हुए उनको धर्मेन्द्र बने युवक को अपनी बातों में उलझाने के लिए कहा तो युवतियां उससे बात करने लगी कि उसका मोबाइल मिल जायेगा वह नीचे आ जाये लेकिन वह युवतियों से भी यही मांग करता रहा। काफी देर तक बातचीत के दौरान पुलिस ने मौका पाकर ऊपर जाकर पुलिस ने अधिवक्त अनुज शर्मा व अन्य की मदद से ऊपर पहुंच युवक को दबोच लिया और पकडकर नीचे ले आये और उसको कोतवाली लाया गया। कोतवाली लाकर भी पुलिस ने उसको काफी समझाया जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments