Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी की 9 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियां अंतिम...

कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी की 9 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियां अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाये : रेखा आर्या

सोमेश्वर(अल्मोड़ा), कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने विधानसभा कार्यसमिति की बैठक ली, बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदेमातरम के साथ किया गया। बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महाजनसंपर्क अभियान 2023 को लेकर चर्चा की, साथ ही कार्यक्रम के तहत लोकसभा, विधानसभा और मंडल स्तर पर होने वाले अनेकों कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया।
उन्होंने कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बदलते भारत मे सहयोगी की भूमिका मे आगे आये और राष्ट्र नायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 9 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियां अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाए, साथ ही बैठक में जनकल्याण के लिए समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले ‘विशेष जनसंपर्क अभियान’ को लेकर केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए व अग्रिम रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश मे विकास को लेकर जितना काम किया है उतना पूर्व की सरकारें अपने 60 साल से अधिक के कार्यकाल में नही कर पाई हैं।आज हम 9 वर्ष में विश्व की 11 वी अर्थव्यवस्था से छलांग लगते हुए 5 बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य भी विकास पथ पर तेजी आगे से बढ़ रहा है,ऐसे में हमे सिर्फ और सिर्फ केंद और राज्य सरकार के कामों को जन जन तक पहुंचाना है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया ,उन्होंने कहा आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने ने के लिए हम सभी की ज़िम्मेदारी मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बनती है । इसके लिए हम सब को तन मन के साथ पूर्ण समर्पण के साथ जुटना चाहिए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा जी,जिला महामंत्री श्री धर्मेंद्र बिष्ट जी,जिला महामंत्री श्री ललित दोसाद जी,स्याही देवी मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र चिलवाल जी, ताकुला मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप नगरकोटी जी,मजखाली मंडल अध्यक्ष श्री भूपाल परिहार जी सहित समस्त पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

सरकार द्वारा सौर ऊर्जा 2023 की नई अधिसूचित नीति का उद्देश्य उद्योग और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना : रंजना राजगुरु

 

देहरादून, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड चैप्टर ने आज दून के एक होटल में सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा लागत कम करने पर सेमिनार आयोजित किया। संगोष्ठी में एमएसएमई उद्योग के प्रतिभागियों, नीति निर्माताओं, व्यापार संघों के साथ जनप्रतिनियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना राजगुरु, आईएएस, अतिरिक्त सचिव, उत्तराखंड सरकार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा 2023 की नई अधिसूचित नीति का उद्देश्य उद्योग और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उत्तराखंड को बिजली सरप्लस राज्य बनाने की दिशा में काम करना है। श्रीमती राजगुरु ने यह भी उल्लेख किया कि सौर नीति के नियम तैयार किए जा रहे हैं और जल्द ही सूचित किए जाएंगे। इस अवसर पर, श्री हेमंत कोचर, अध्यक्ष, पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर ने अक्षय ऊर्जा पर प्रमुख ध्यान देने के साथ बिजली आपूर्ति के उन्नयन की दिशा में उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और पहलों की सराहना की।

श्री जितेंद्र मुदलियायर, सलाहकार, उत्तराखंड सरकार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दोनों एमएसएमई क्षेत्र को कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इससे उत्तराखंड के युवाओं की रोजगार क्षमता में और सुधार होगा और वृद्धि होगी साथ ही, MSME की बेहतर प्रशिक्षित कार्यबल तक पहुंच होगी।
संगोष्ठी में विकास जैन, सह-अध्यक्ष, PHDCCI उत्तराखंड चैप्टर ने पहल की सराहना की और पूरे उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों और बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बेहतर बिजली और सड़क के बुनियादी ढांचे के साथ, एमएसएमई क्षेत्र फलेगा-फूलेगा और अधिक निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा, उत्तराखंड राजीव गुप्ता ने सरकार द्वारा की जा रही नई पहलों पर विचार-विमर्श किया। वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र में नए सोलर रूफ टॉप को बढ़ावा देना। उन्होंने विशेष रूप से भारत सरकार के अनुरूप उत्तराखंड सौर मिशन पर भी जोर दिया। श्री विकास जैन, सह-अध्यक्ष, PHDCCI उत्तराखंड चैप्टर ने पहल की सराहना की और पूरे उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों और बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बेहतर बिजली और सड़क के बुनियादी ढांचे के साथ, एमएसएमई क्षेत्र फलेगा-फूलेगा और अधिक निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र में नए सोलर रूफ टॉप को बढ़ावा देना। उन्होंने विशेष रूप से भारत सरकार के अनुरूप उत्तराखंड सौर मिशन पर भी जोर दिया।

संगोष्ठी का समापन पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर के सह-अध्यक्ष विकास जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर के रेजिडेंट डायरेक्टर विशाल काला ने किया।

 

सत्ता मिलने पर जहां भाजपा सेवा करती है, वहीं अन्य दल दलाली करते हैं : गणेश जोशी

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सत्ता मिलने पर जहां भाजपा सेवा करती है, वहीं अन्य दल दलाली करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार के एक लंबे कार्यकाल के दौरान कोई वित्तीय घोटालों के आरोप न लगने पर यह बयान दिया।
कृषि मंत्री ने मोदी सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मंत्री ने कहा कि कोविड के दौर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान को जिस महत्व के साथ बढ़ाया, यह देश के सम्मुख है। उन्होंने केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना सहित केन्द्र से जुड़ी हुई कई योजनाओं को जिक्र किया और कहा कि इन सभी योजनाओं के माध्यम से देश के कराड़ों लोगों को लाभ मिला। मंत्री ने कहा कि किसानों का देश की जीडीपी में अहम योगदान है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के किसानों की चिंता करने की इस पहल के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही अंर्तराष्टीय मिलेट वर्ष का आयोजन हो रहा है। मंत्री बोले कि श्री अन्न में श्री शब्द लगाने से ही समृद्धि आ जाती है। मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा नकल विरोधी कानून, धर्मातंरण कानून सहित ऐसे कई अन्य कड़े फैसले लेने पर प्रदेश की जनता की ओर से उनका धन्यवाद किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब कल्याण के प्रति सजकता दिखायी है, आज परिवार के दोनों वृद्ध व्यक्तियों को समाज कल्याण के माध्यम से पेंशन मिलती है। उन्होंने कहा कि इस पेंशन की राशि को बढ़ाकर 15 सौ करने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, राकेश रावत सहित श्रीदेव सुमन नगर, मसूरी एवं शहीद दुर्गामल मण्डल के सभी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष एवं पार्षद उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments