Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandडॉ. सुनैना रावत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नियुक्त

डॉ. सुनैना रावत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नियुक्त

देहरादून, अंग्रेजी विषय की सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनैना रावत को राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने विधिवत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया, डॉ. सुनैना रावत पूर्व में राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में कार्यरत रही है। जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। अपने कार्यकाल में उन्होंने एनएसएस के अंतर्गत विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों व जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया, जिन्हें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग आज भी याद करते हैं। छात्र जीवन से सामाजिक कार्यों से सरोकार रखने वाली डॉ सुनैना ने कार्यभार ग्रहण करने पर अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुये कहा कि राज्य में राष्ट्रीय सेवा योजना को वह एक मुहिम बनाएगी। जिसमें छात्र छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुये पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कार्यक्रमों को गति देंगी।
इसके अलावा रचनात्मक कार्यों में भी अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों के सहयोग से वह इस मुहिम को सफल बनाएगी, जिसके लिये पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगी, राज्य सेवा योजना कार्यालय में सचिव दीपेंद्र सोनकर ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया।
इस दौरान संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, कार्यरत लेखाकार मोनिका अग्रवाल, वंदना सुंदरियाल, सुमित पुरोहित, अनिल बिस्ट, कमलेश राणा और संतोष कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments