Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowचिकित्सा व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिए डा...

चिकित्सा व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिए डा सत्यनारायण हुए सम्मानित

हरिद्वार 11जनवरी (कुल भूषण) चिकित्सा  व समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये अमूल्य योगदान के लिए  डा. सत्य नारायण षर्मा पूर्व सभासद नगर पालिका को ज्योतिर्मठपीठाधीष्वर जगतगुरू षंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के पीठाधीष्वरारोहण के 50 वर्श पूर्ण होने के अवसर पर स्वामी 1008 अविमुक्तेष्वरानंद महाराज ने सम्मनित किया

विदित हो कि विगत तीन दषक से अधिक समय  से डा सत्य नारायण चिकित्सा के क्षेत्र में समाज केगरीब व पिछडे लोगो की सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है इसके साथ ही क्षेत्र के गरीब बच्चो को षिक्षा के क्षेत्र में षिक्षित करने तथा अन्य प्रकार से मदद करने की दिषा में अपनी संस्था सुप्रयास के माध्यम से लगातार कार्य कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments