Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowआईएमए देहरादून के डॉ. पुनीत ओहरी अध्यक्ष, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना सचिव बने

आईएमए देहरादून के डॉ. पुनीत ओहरी अध्यक्ष, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना सचिव बने

देहरादून(आरएनएस)।   इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की देहरादून इकाई का शनिवार को अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया।इसमें डा पुनीत ओहरी ने अध्यक्ष, डा सिद्धार्थ खन्ना ने सचिव, डा अभिनय सिंह ने कोषाध्यक्ष और डा कनिका दत्ता पराशर ने बतौर संयुक्त सचिव पदभार ग्रहण किया। राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी,उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार डा. डीडी चौधरी व आइएमए उत्तराखंड के सचिव डा अजय खन्ना ने की। आइएमए प्रार्थना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।पूर्व अध्यक्ष डा संजय उप्रेती ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।पूर्व सचिव डा अंकित पराशर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा पुनीत ओहरी ने पूर्व कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कहा कि उनकी टीम चिकित्सकों के हित के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी।चिकित्सकों के मुद्दों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा।साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की बात भी उन्होंने कही। निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर संजय उप्रेती, निवर्तमान सचिव डॉक्टर अंकित पराशर ने सभी का आभार जताया। इस दौरान देहरादून आईएमए के पूर्व कोषाध्यक्ष डा दिव्य छाबड़ा, पूर्व संयुक्त सचिव डा प्रीति शर्मा,डा महेश कुड़ियाल, डा हरीश कोहली,डा आरएन सिंह,डा अमित सिंह, डा एसडी जोशी, डा प्रवीण जिंदल, डॉक्टर जया नवानी, डॉक्टर आलोक सेमवाल, डॉक्टर रूपा हंसपाल, डॉक्टर शशि उप्रेती, डा आलोक जैन, डॉक्टर निखिल, डा रचित गर्ग, डॉक्टर मारीशा पंवार गर्ग आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments