Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowयुवक की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर डॉ. प्रदीप भट्ट पुलिस...

युवक की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर डॉ. प्रदीप भट्ट पुलिस महानिदेशक से मिले

उत्तरकाशी, जनपद के ठाण्डी गांव के युवा की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रदीप भट्ट पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मिले और ग्रामीण बाजारों में सार्वजनिक स्थानों, होटल व ढाबों पर शराब पीने व पिलाने वालों पर लगे रोक लगाने की मांग की |
डा. भट्ट ने गाजणा क्षेत्र के ठाण्डी गांव के स्थानीय युवक की संदिग्ध नग्न अवस्था में मिले शव को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की है, उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाक़ात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की, साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब व नशे के सेवन से इस तरह की वारदाते हो रही हैं |
उन्होंने ग्रामीण बाजारों धौन्त्रि, कमद, चौरंगीखाल, कोडार, रातलधार, श्रीकालखाल आदि स्थानों पर सार्वजनिक स्थलों एवं होटल व ढाबों पर शराब पीने व पिलाने वालों पर अंकुश लगाए जाने का आग्रह किया, इस दौरान डा. भट्ट ने पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन भी दिया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments