Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandडॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार ने हास्य संवादों से दर्शकों...

डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार ने हास्य संवादों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया, छात्रों को दिये सफलता के मंत्र

देहरादून, कपिल शर्मा शो के किरदार गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ग्राफिक एरा हिल विवि में छात्रों को जमकर गुदगुदाया। अपने चुटीले अंदाज और हास्य संवादों से उन्होंने दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने को मजबूर कर दिया। हालांकि कुछ देर के लिए सुनील गंभीर भी दिखे। उन्होंने छात्रों से उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर बातचीत की व सफलता के मंत्र भी दिए।

विवि के केपी नौटियाल सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने जमकर मस्ती की। बीच-बीच में गंभीर हो रहे सुनील ने कहा कि किसी चरित्र का अभिनय करने के लिए किस तरह से मेहनत करनी पड़ती है। ग्राफिक एरा के छात्रों से उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बाद कॅरियर शुरू करेंगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला के साथ बातचीत करते हुए भी उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को जमकर गुदगुदाया। कोरोना काल के बाद करीब दो साल बाद खुले विवि के सभागार में एक छात्रा ने सुनील ग्रोवर से सवाल किया कि एक्टर बनने के लिए क्या मुंबई जाना जरूरी है? इस पर सुनील ने कहा कि इस सवाल को पूछने के लिए मैं गलत आदमी हूं। मैं खुद के 15 साल खराब कर चुका हूं। प्लेटफार्म पर कोई मोहताज नहीं। ऐसा जरूरी नहीं है, कि मुंबई से ही शुरू करना है। कई ऐसे हैं जो अन्य शहरों से भी शुरूआत कर चुके हैं। हां मुंबई में फिल्में बनती हैं, इसलिए वहां कुछ मौका मिल जाता है।

छात्रों से बातचीत करते हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने प्रसिद्ध किरदार डॉ. मशहूर गुलाटी की आवाज निकाली तो सभागार सीटियों की आवाज से गूंज उठा। छात्रों की विशेष मांग पर उन्होंने गुलाटी की मिमिक्री भी की।उनके संवादों को सुनकर छात्र काफी देर तक ठहाके लगाते रहे। इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला और ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने सुनील ग्रोवर को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश शर्मा, कुलपति प्रो. संजय जसोला समेत शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments