Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowडा महावीर बने इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष

डा महावीर बने इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष

हरिद्वार 31 जनवरी (कुल भूषण)  इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर का चुनाव सर्वसम्मति हरिद्वार कार्यालय पर प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।

डॉ महावीर अग्रवाल उपकुलपति पतंजलि विश्वविद्यालयए हरिद्वार का निर्वाचन अध्यक्ष पद के लिए हुआ। उपाध्यक्ष पद पर इंजीनियर मधुसूदन आर्य सचिव पद पर आर्य प्रवीण वैदिक कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर सुनील बत्रा एवं संयुक्त सचिव के पद पर प्रभात आर्यचुने गये  सचिव इंजीनियर मधुसूदन आर्य ने बताया कि नई कार्यकारिणी का गठन अतिशीघ्र होगा।

एस आर गुप्ता ,राजीव राय ,जितेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश चंद गुप्ता,  मनीषा दीक्षित, डॉ पंकज कौशिक, इंजीनियर शोभित अग्रवाल, विमल गर्ग ,आर के गर्ग , को एग्जीक्यूटिव मेंबरचुना गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments