देहरादून पी.एम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के अंतर्गत दो दिवसीय मेगा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया ! पुस्तक मेले का उद्घाटन आज मुख्य अथिति के रूप में मौजूद साहित्यकार एवं लेखक एवं डा. इन्द्रजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया, अपने उद्दघाटन भाषण में उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए उन्होंने पुस्तकों के महत्व एवं जीवन्तता पर प्रकाश डालते हुए हिंदी व अन्य भाषाओ के साहित्यिक विधाओ के बारे में बच्चों को समझाया ! उन्होंने कहा आज के तकनिकी व व्यस्त समय में बच्चों को अपने आप को पुस्तकों से जोड़ने का मंत्र दिया और रूस में अपने प्रवास के दौरान घटित कुछ घटनाओ और कहानी के माध्यम से छात्रो के अन्दर पढ़ने की प्रवृति को जागरूक करने का प्रयास किया ! अपने साहित्यिक विचार के प्रवाह में मुंशी प्रेमचंद, रविन्द्र नाथ टैगोरे व अन्य प्रतीष्ठित कवियों व लेखको के उद्दगार व्यक्त कर इनसे प्रेरणा लेने की सीख उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को दी !
कार्यक्रम के शुरुवात में विद्यालय के उपप्राचार्या मनीषा मखीजा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए इनके साहित्यिक प्रगति से छात्रो को परिचित कराया ! इस कार्यक्रम में विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता सहित सीमा श्रीवास्तव, डी.एम. लखेड़ा, देवेन्द्र सिंह , राणा कदीर, अन्नु थपलियाल,गौरव रावत, एवं विनोद कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे !
Recent Comments