हरिद्वार 26 मई (कुलभूषण) कोविड वैक्सीनेषन कराये जाने की दिषा में ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में चलाये जा रहे वैक्सीनेषन कार्य का संचालन इण्डिन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा नरेष चैधरी दिन रात इस कार्य को पूरा कराने के लिए अपनी टीम के साथ कार्य कर रहे है उनके निर्देषन में पिछले काफी लम्बे समय से लगातार आयुर्वेद महाविद्यालय में वैक्सीनेषन कराने आ रहे लोगो का वैक्सीनेषन कराया जा रहा है वही बहुत बुर्जुग व महाविद्यालय में आने से असमर्थ लोगो को उनके घरो पर जाकर तथा पैदल चलने में दिक्कत महसूस करने वाले लोगो को महाविद्यालय में आने पर उनके वाहनों में ही वैक्सीनेषन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। डा नरेष चैधरी ने बताया की कोविड 19 के चलते उन्हे समाज में रह रहे वृद्व लोगो व असहाय लोगो को काफी नजदीकी से देखने तथा उनकी सेवा करने का मौका मिला है उन्होने कहा की उनके साथ उनकी टीम में लगे सदस्यो का उन्हे इस काम मे पूर्ण सहयोग मिल रहा है
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड 19 वैक्सीन सेन्टर जिसमे वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस दी जा रही है। । वरिष्ठ नागरिको में कोविड.19 वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता दिखाई
दे रही है । जन समुदाय में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता बढी है। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल कमल गुजराल आशीष खंडेलवाल पूजा गुप्ता संगीता सहगल डा0उर्मिला पाण्डेय शैलजा सलोनी पूनम कृष्णा गुजराल सतेन्द्र सिंह नेगी संतोष कुमार लगातार वेक्सीनेषन के कार्य को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दे रहे है लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक नासिर हुसैन ने भी अपनी धर्मपत्नी रूबीना निशात को वैक्सीन सेन्टर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने भी वैक्सीनेसन सेन्टर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ साथ रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी और रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण भावना से किये जा रहे कार्यो की विशेष प्रशंसा की।
Recent Comments