Tuesday, January 7, 2025
HomeStatesUttarakhandस्वर्णिम अतीत लिए डीएवी पीजी कॉलेज उत्तर भारत की एक अग्रणी संस्था...

स्वर्णिम अतीत लिए डीएवी पीजी कॉलेज उत्तर भारत की एक अग्रणी संस्था : डॉ. अलका मित्तल

देहरादून, डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रा अलंकरण समारोह में उपस्थित महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा(1986 में महाविद्यालय से एम ए इकोनॉमिक्स में किया) डॉ. अलका मित्तल जो वर्तमान में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ओएनजीसी हैं ने कहा की उत्तराखंड का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय बहुत सी स्वर्णिम यादें लपेटे हुए हैं, क्योंकि इस महाविद्यालय में ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित किया है, जिन्होंने प्रदेश ही नहीं अपितु देश विदेश में भी महाविद्यालय का नाम रोशन किया है इस महाविद्यालय से हर क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति, खेल या अन्य कोई भी हो , में एक से बढ़कर एक विद्यार्थी तैयार किए और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि महाविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के नए आयाम विकसित कर रहा है इसका तात्पर्य है भविष्य में और भी अधिक होनहार विद्यार्थी इस महाविद्यालय से निकलेंगे जिसका पूरा श्रेय महाविद्यालय के प्रशासन और शिक्षकों को जाता है

इस अवसर पर उन्होंने सोलर पैनल का लोकार्पण किया,
डॉ. अलका मित्तल को छात्रा शिरोमणि सम्मान उनके तत्कालीन प्राचार्य डॉ आई पी सक्सेना और प्राचार्य डॉ.अजय सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया | डॉ.आई पी सक्सेना (1982 से 1991 तक डीएवी कॉलेज के प्राचार्य रहे)ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज हमेशा से ही प्रदेश और देश के लिए एक गौरवशाली संस्थान है।
प्रातः महाविद्यालय में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्मारक वाद विवाद प्रतियोगिता और पॉपुलर साइंस लेक्चर का आयोजन किया गया, इसमें उत्तराखंड स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का वित्तीय सहयोग रहा और जिसके विजेताओं को डॉ अलका मित्तल ने पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम शिवानी बिष्ट डीएवी कॉलेज द्वितीय अंजली डबराल डी ए वी कॉलेज और तृतीय स्थान अनिविल नौटियाल डीआईटी विश्वविद्यालय पर आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।May be an image of 8 people and people standing
प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने कहां की महाविद्यालय हमेशा से ही अपने भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित करता रहा है इसी कड़ी में आज ओएनजीसी के सर्वोच्च पद पर कॉलेज की भूतपूर्व छात्रा डॉ अलका मित्तल को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ओएनजीसी का हमेशा की तरह महाविद्यालय को सहयोग मिलता रहेगा साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. अलका मित्तल का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को एक मंच पर आने का मौका मिलता है और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरणा भी मिलती है मेजर अतुल सिंह ने मुख्य अतिथि तथा सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र के सदस्य अशोक नारंग, पूर्व प्राचार्य डॉ. आरके मेहता डॉ. देवेंद्र भसीन, ओएनजीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजय राज, इंचार्ज सीएसआर रामराज द्विवेदी, एमकेपी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा खरे, पूर्व प्राचार्य डॉ. इंदु सिंह, डॉ रेनू सक्सेना, नोडल अधिकारी तथा असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ दीपक पांडे,डीएवी कॉलेज के डॉ डीके त्यागी डॉ. डॉ. यू एस राणा, डॉ राजेश पाल ,डॉ. ओनिमा शर्मा, डॉ.सिखा नागलिया, डॉ. हरि ओम शंकर आदि उपस्थित रहे।May be an image of 6 people, people standing and outdoors

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments