Sunday, January 5, 2025
HomeNationalदूरदर्शन की मशहूर एंकर कनुप्रिया का कोरोना से निधन

दूरदर्शन की मशहूर एंकर कनुप्रिया का कोरोना से निधन

नई दिल्ली, जाने-माने एंकर रोहित सरदाना के बाद अब दूरदर्शन की मशहूर एंकर कनुप्रिया का कोरोना से निधन हो गया है। कनुप्रिया का दुनिया को अलविदा कहना मीडिया जगत के लिए बहुत बड़ा झटका है। कनुप्रिया की करीबी नोना वालिया ने उनकी मौत की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा है कि कनुप्रिया अब हम सब के बीच नहीं रही हैं।
कनुप्रिया ने भी दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओँ की जरूरत है। कनुप्रिया का ऑक्सीजन लैवल कम हो रहा था तथा उनका बुखार बढ़ रहा था और आज उनकी मौत की खबर ने मीडिया जगत को हिला दिया है। कनुप्रिया एंकर के साथ एक खूबसूरत अभिनेत्री भी थी।
कनुप्रिया के निधन की जानकारी बीके शिवानी ने भी अपने ट्विटर के जरिए दी, कनुप्रिया ने दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और सभी उनकी सलामती के लिए दुआ करें. रिपोर्ट्स की मानें तो ऑक्सीजन लेवल कम होने और बढ़ते बुखार के कारण उनका निधन हुआ |
ब्रह्माकुमारी शिवानी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि- ओम शांति. पिछली रात सबकी चहेती सिस्टर कनुप्रिया ने दुनया को अलविदा कह दिया. वो दूसरी ही जादुई दुनिया में चली गईं. आइये हम सब साथ मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें |

दूरदर्शन से की थी शुरुआत

कनुप्रिया मीडिया का बड़ा चेहरा रही थीं. उन्होंने दूरदर्शन से बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने आगे के करियर में एक्टिंग और थिएटर की फील्ड में भी अपना हुनर दिखाया. वे एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी थीं. ‘अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी’ के साथ वे काफी वक्त से जुड़ी रहीं और यहां से उन्हें अलग ही पहचान मिली,
कनुप्रिया की लोकप्रियता काफी ज्यादा थी. उनके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा मात्रा में थे. वे जिस संस्थान को छोड़ कर जाती उनकी कमी हमेशा महसूस की जाती. अब जब उनका निधन हो गया है तो हर तरफ उन्हें याद किया जा रहा है और श्रद्धांजलि दी जा रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments