Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandदून में “एप्पल” के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी, लाखों रुपये के नकली...

दून में “एप्पल” के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी, लाखों रुपये के नकली एसेसरीज हुई बरामद

देहरादून, एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ पुलिस ने दून स्थित चकराता रोड़ में चार मोबाइल दुकानों से एप्पल कंपनी के लाखों रुपये के नकली एसेसरीज की बरामद की, एप्पल कम्पनी के ट्रेडमार्क एवं कापी राइट का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की पैकिंग आर्थोराइज कम्पनी ग्रिफिन आईपी सर्विस प्रा०लि० के ऑडिटर संदीप तंवर निवासी 35 सुमेर नगर, वार्ड न0 12, मानसरोवर जयपुर, राजस्थान, द्वारा कोतवाली नगर आकर तहरीर/सूचना दी गई कि चकराता रोड देहरादून में कुछ दुकानदारों द्वारा एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरीज लोगों को गुमराह कर ओरिजिनल बताकर बेच रहे हैं, जिस सूचना में एप्पल कंपनी के ऑडिट टीम व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चकराता रोड स्थिति चार मोबाइल की दुकानों
साई मोबाइल (दुकान स्वामी- आकाश चन्द्रा पुत्र ओमप्रकाश चन्द्रा नि0 84 मिलाप नगर रुढ़की हरिद्वार), गढ़वाल मोबाइल पता 13/10 चकराता रोड, देहरादून, (दुकान स्वामी – इंतजार हुसैन पुत्र मुक्तियाज नि0 शिवपुरी अधोईवाला रायपुर दे0दून), सतगुरु मोबाइल पता 61/57 नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड, (दुकान स्वामी – शुभम नागपाल पुत्र संजय नागपाल नि0 102 आर्यनगर दे0दून), गुरु कृपा मोबाइल 34 चकराता रोड, देहरादून, (दुकान स्वामी – हरजीत पुत्र अमरीक सिंह नि0 40 अंसारी मार्ग, कोत0 नगर)
पर छापा मारा तो साईं मोबाइल की चैकिंग के दौरान नकली एप्पल कम्पनी के नकली एप्पल मोबाइल कवर 77, नकली एप्पल मोबाइल यूएसबी केबल 09, नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 02 बरामद हुए, जिसमें से 01 एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकालकर शेष मोबाइल कवर, यूएसवी केवल एंव चार्जर को मौके पर सील किया गया।
इसके बाद गढ़वाल मोबाइल पता 13/10 चकराता रोड देहरादून से एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 एप्पल मोबाइल कवर, जिसमें से एक एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष कवरों को मौके पर सील किया गया.
तीसरी दुकान सतगुरु मोबाइल पता 61/57 नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 190, नकली एफ्पल मोबाइल बैटरी 08, जिसमे से एक मोबाइल कवर व एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण हेतु निकालकर शेष को सील किया |
गुरु कृपा मोबाइल 34 चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एफ्पल यूएसवी केबल 13 व नकली एफ्पल मोबाइल चार्जर 07 मिले, जिसमें से एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष को मौके पर सील किया गया, अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 51/63 कापीराईट एक्ट से अवगत कराया गया।

 

शक्तिमान ट्रक यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमन ठाकुर की 152 वोटो से धमाकेदार जीत

Champawat News:अमन बने शक्तिमान ट्रक खनन यूनियन के अध्यक्ष - Khanan Union  In Tanakpur - Champawat News

टनकपुर(चंपावत)- रविवार को गाँधी मैदान के पालिका सभागार में माँ पूर्णागिरि शक्तिमान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुए, जिसमे अमन ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज गुप्ता को 152 मतों से शिकस्त दी l अमन को 239 और मनोज गुप्ता को 87 वोट मिले।

चुनाव अधिकारी मनोज कुमार ने बताया यूनियन में 642 वाहन पंजीकृत हैं l आज हुए चुनाव में 326 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमे से 239 वोट अमन ठाकुर और 87 वोट मनोज गुप्ता को मिले। 152 वोटो से धमाकेदार जीत हासिल कर अमन ठाकुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा उनकी जीत के बाद हर वाहन स्वामी अध्यक्ष हैं, और उनके अधिकारों के लिए सदैव तत्पर रहना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार होगा।वही हम आपको बता दे की शक्तिमान यूनियन के पांच पदों में से चार निर्विरोध पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है। रविवार को केवल अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न कराया गया जिसने अध्यक्ष पद पर अमन ठाकुर ने भारी मतों से विजय प्राप्त की, अमन ठाकुर के अध्यक्ष पद पर विजय होने के बाद उनके समर्थकों ने जहां जमकर जश्न मनाया वहीं अबीर गुलाल उड़ा व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। अमन ठाकुर के विजय होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सावंत, जीप यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार “मन्नू भाई” दीपक विट्ठल, सहित स्थानीय राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता व शक्तिमान ट्रक स्वामियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

 

‘कला सारथी’ पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. नंद लाल भारती को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

कला सारथी' पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. नंद लाल भारती को उत्तरांचल प्रेस क्लब  ने किया सम्मानित | Voice of Uttarakhand

देहरादून, जौनसार बावर के प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. नंद लाल भारती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ‘कला सारथी’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में जौनसार बावर महासभा और प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। यह पुरस्कार डॉ. भारती को 26 जनवरी को बैंगलोर (कर्नाटक) में 180 देशों के प्रतिनिधियों औऱ करीब ढाई लाख लोगों की मौजूदगी ने दिया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब सभागार में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम के तहत लोक सांस्कृतिक विषयों के साथ-साथ पत्रकारों ने बंधुआ मजदूरी जैसी समस्या पर सवाल खड़े किए। डॉ नंद लाल भारती ने कहा कि मौजूदा समय में जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बंधुआ मजदूरी नहीं है। इस कार्यक्रम में बैठे जौनसार बावर महासभा के अध्यक्ष मुन्ना राणा ने कहा कि वर्षों पूर्व इस समस्या का समाधान किया गया है। यदि ऐसी समस्या जौनसार बावर क्षेत्र में पुनर्जीवित होती है तो जौनसार बावर महासभा इसका निराकरण स्थानीय स्तर पर कर देगी। सवाल-जवाब के दौरान नंद लाल भारती से जाना गया कि लोक संस्कृति को लेकर इतने वर्षों से आपके कार्यक्रम जारी है। इसलिए वे भविष्य में क्या रणनीति होगी, उनका जवाब था कि वे गांव घर और व्यक्ति से यही अपेक्षा करेंगे कि लोग अपनी दुधमुंही भाषा का प्रयोग करें और लगातार करें। इसको जिंदा रखने के लिए पारंपरिक गीत और नृत्य प्रमुख आधार है। इसलिए वे पिछले 37 वर्षों से जौनसारी जनजातीय क्षेत्र के गीत और नृत्य को प्रस्तुत कर रहे है और करते रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि कुछ ही माह बाद जौनसार बावर क्षेत्र की लोक भाषा का व्याकरण और शब्दावली सार्वजनिक होने वाली है जिस पर उनके क्षेत्र के दो आईपीएस आफिसर कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोपवाल, मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती, विनोद पुंडीर के साथ ही भारतीय दलित साहित्य अकादमी, उत्तराखंड के अध्यक्ष जयपाल सिंह, जौनसार बावर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम पंचोली, आनंद चौहान, डॉ. पूजा गौड, अनिल वर्मा, लोक कलाकार भगत सिंह राही, जौनसारी गायक भारू निराला, जौनसारी गायिका कृपा रांगटा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments