हरिद्वार 19 जनवरी (कुल भूषण) एस एस एम जे एन पी जी कालेज में युवा चेतना पखवाड़े के अन्तर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश व माँ गंगे ब्लड सैंटरए हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज की अध्यक्षता में माननीय मदन कौशिक कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया।
कैबिनेट मंत्री माननीय मदन कौशिक ने कहा कि रक्तदान महादान है जो एक मनुष्य की जान को बचाता है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है । उन्होंने कहा कि रक्त दान मानवता की बहुत बड़ी सेवा है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों एव रक्तदान दाताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आपकी रक्त की बूंद का प्रत्येक कतरा किसी के जीवन का स्त्रोत बन सकता है। यही कारण है कि इसे महादान कहा जाता है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की चिकित्सा अधिकारी डा कौर ने सभी रक्त दाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से हार्ट अटैक की सम्भावनायें कम होती हैं। इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है तथा रक्तदान से शरीर में नयी उर्जा का संचार होता हैए साथ ही रक्तदान के बाद शरीर में तेजी से नया रक्त बनना प्रारम्भ हो जाता है।
महाविद्यालय की छात्रा कु पूनम व उनके पिता लाल बहादुर शास्त्री दोनों ने रक्तदान किया। शिविर में लगभग 143 रक्त दाताओं ने अपना पंजीयन करवाया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कालेज डा मन मोहन गुप्ता डा जे सी आर्य डा मनोज कुमार सोही वैभव बत्रा आलोक शर्मा डा विशाल गर्ग पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया मेहताब आलम आदि ने अपना रक्तदान किया।
शिविर को सफल बनाने में सभी रक्तदाता और एम्स ऋषिकेश की टीम तथा माँ गंगे ब्लड सैंटर हरिद्वार की टीम सहित समस्त् अधिकारियों व कर्मचारियों को कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर महन्त केशवपुरी महाराज महन्त मनीष भारती महंत नरेश गिरी महन्त रवि पुरी दिगम्बर रघुबनए डा सरस्वती पाठकएडा संजय कुमार माहेश्वरीए उपस्थित थे।
Recent Comments