Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowडोईवाला : निर्माणाधीन सूर्याधार झील का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण...

डोईवाला : निर्माणाधीन सूर्याधार झील का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्यो में तेजी लाने के दिये निर्देश

देहरादून(जिसूका), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तन ने आज विधानसभा डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन सूर्याधार झील का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये, तथा कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को कार्य की प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश। उन्होंने इसके लिए अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग को कार्य की दैनिक रूप से निगरानी करने को कहा।
जिलाधिकारी ने पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अुनपालन में कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतुष्टि व्यक्त की गई।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरुण चैधरी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग डी के सिंह, ग्राम प्रधान गुडुल धर्मपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोगपुर (प्रथम) में रुरबंन मिशन के तहत संचालित की जा रही स्मार्ट क्लास का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान विद्यालय के भवन में आ रही सीलन को दूर करने तथा विद्यालय की मरम्मत के दिये निर्देश। साथ ही सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि बरसात के पश्चात महादेव खाला में आई हुई सिल्ट को हटाने का भी कार्य करें।
इसके पश्चात उन्होंने रानीपोखरी में रूरबन मिशन के तहत स्थापित किए जाने वाले हाट/क्लस्टर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि पर्यटकों को हॉट स्थल पर स्थानीय कल्चर से अवगत कराने तथा स्थानीय उत्पाद और व्यंजनों की बिक्री करने की योजना पर कार्य करें, जिसके संचालन में महिला स्वयं सहायता समूह को मुख्य भूमिका में रखा जाय तथा उनकी आमदनी बढाने के प्रयास किये जाय।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा रूरबन मिशन के तहत जीवनवाला (डोईवाला) में स्थापित किए जाने वाले पंपिंग स्टेशन का भी अवलोकन किया तथा अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को इसके कार्य की प्रगति बढाने को निर्देशित किया। इसी से सटे जीवनवाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय के भवन को नुकसान पंहुचाने वाले पेड़ों की कटिंग और लॉपिंग करवाने को उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री एवं सलाहकार वन पंचायत करन वोहरा, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरुण चैधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नमित रमोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments