Thursday, January 2, 2025
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री धामी के जागेश्वर आगमन एवं मेले की तैयारियों का डीएम ने...

मुख्यमंत्री धामी के जागेश्वर आगमन एवं मेले की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

अल्मोड़ा।  जागेश्वर धाम में लगने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ 16 जुलाई को होगा। श्रावणी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सोमवार को जागेश्वर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन को लेकर भी तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी द्वारा टीआरसी जागेश्वर में ली गई बैठक में मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसिद्ध श्रावणी मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आगमन होगा, इसलिए सभी तैयारियों को चाक चौबंद किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया तथा मेले के शुभारंभ के लिए की जा रही तैयारियों को परखा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के लिए मंच, टेंट, बैरिकेडिंग आदि की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में देश भर से श्रद्धालुओं का आगमन होगा, इसलिए किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यापारियों से भी अपील की है कि मेले की सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अपना सहयोग दें, गंदगी इधर उधर न फैलाएं एवं सभी निर्देशों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिए कि मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था रहे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, डीएफओ हेमचंद्र गहतोड़ी, उपाध्यक्ष मंदिर समिति नवीन चंद्र भट्ट, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील राज, जैंती भनोली एनएस नगनयाल, प्रबंधक मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments