Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ के 29 शहरों में हुई डीएलएड प्रवेश परीक्षा, अभ्यर्थियों की 68.95...

उत्तराखण्ड़ के 29 शहरों में हुई डीएलएड प्रवेश परीक्षा, अभ्यर्थियों की 68.95 प्रतिशत रही उपस्थिति

नैनीताल। डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को उत्तराखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान 31 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इतनी काफी संख्या में परीक्षा से अनुपस्थित होने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। अभ्यर्थियों का उपस्थित प्रतिशत 68.95 रहा।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को प्रदेश के 29 शहरों में 184 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए 40490 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 27920 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। जबकि कुल 12570 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परिषद कार्यालय के अपर सचिव बृजमोहन रावत के मुताबिक कुमाऊं में 16346 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसें से 12104 ने परीक्षा दी। जबकि 4242 अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए।

कुमाऊं का उपस्थित प्रतिशत 74.05 रहा। इसके अलावा गढ़वाल मंडल में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 24144 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 15816 अभ्यर्थी उपस्थित व 8328 अनुपस्थित रहे। गढ़वाल का उपस्थित प्रतिशत 65.51 रहा। परीक्षा प्रातः 11 बजे से अपराहन डेढ़ बजे तक संपन्न हुई। नोडल केंद्र प्रभारी व पर्यवेक्षक परीक्षा में नजर रखे गए। परीक्षा में एक चौथाई से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थि्त हो गए। माना जा रहा है कि इस बार अभ्यर्थियों द्वारा गलत कोड भरे जाने से उनके परीक्षा केंद्र दूसरे मंडल में चले गए थे। जिस वजह से कई अभ्यर्थी परीक्षा जगह परीक्षा देने नहीं जा पाए। परिषद के अपर सचिव रावत ने बताया कि 31 प्रतिशत बच्चे अनुपस्थित हुए हैं। कोई कोविड व अन्य वजह से अनुपस्थित रहे होंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments