Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : राज्य आंदोलनकारी मंच 9 दिसंबर को करेगा विधान सभा...

खास खबर : राज्य आंदोलनकारी मंच 9 दिसंबर को करेगा विधान सभा कूच

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों की मागों को लेकर बैठक आहूत की | आज सुबह हुई इस बैठक में राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण के शासनादेश लागू कराने व चिन्हीकरण के शासनादेश के बावजूद कोई प्रगति नहीं होना साथ पुराना भू कानून रद्द करना व एक सशक्त भू कानून लागू कराने को लेकर चर्चा हुई और सबने अपने विचार रखे | बैठक में ओमी उनियाल व वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि जब प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री जी किसानों की बात व पुरोहितों की बातों को मानकर कानून वापस लिया, परन्तु राज्य आन्दोलनकारियों के मामलों पर आखिर क्यों मौन है ? जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि आगामी 9-दिसम्बर को राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण का शासनादेश/एक्ट जारी करने व सशक्त भू कानून लागू करने व मूल निवास की मागों को लेकर नेहरू कालोनी शहीद पोलू स्मारक से विधान सभा कूच किया जायेगा।

यदि सरकार फिर भी उपेक्षित करेगी तो सरकार के खिलाफ खुलकर विरोध किया जायेगा।
आज बैठक में ओमी उनियाल , वेद प्रकाश शर्मा, रुकम पोखरियाल, जगमोहन सिंह नेगी, विक्रम भण्डारी, विशम्भर दत्त बोन्ठियाल, केशव उनियाल, आरo खंडूड़ी, पूरण सिंह लिंगवाल, गणेश डंगवाल , सिंह रावत, सतेन्द्र नौगाइ, धनंजय घिल्डियाल, नरेन्द्र नौटियाल, प्रदीप कुकरेती, विनोद असवाल, सुरेश नेगी, सुमन भण्डारी, देव नौटियाल, मोहन खत्री, प्रभात डण्डरियाल, कुलदीप कुमार, राधा तिवारी, उर्मिला शर्मा, द्वारिका बिष्ट, सुशीला अमोली, बिना भट्ट, साबी नेगी, सुशीला चन्दोला, रेनू नेगी, सुशीला गुंसाई, सुशीला खत्री, आदि मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments