Thursday, November 14, 2024
HomeTrending Nowआईटीएफ खिताब जीतकर दीया चौधरी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

आईटीएफ खिताब जीतकर दीया चौधरी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

देहरादून (केएस बिष्ट), द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड में अध्ययनरत पन्द्रह वर्षीय छात्रा और उत्तराखंड की बेटी दीया चौधरी ने अपना ही रिकार्ड तोडते हुए दूसरा आईटी.एफ. जीतकर टेनिस कोर्ट में अपने खेल से सभी को आकर्षित कर दिया और दीया चौधरी के खेल से सभी दंग रह गये और सभी खेल प्रेमियों एवं दर्शकों का दिल जीत लिया और खिताब पर कब्जा किया।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान दीया चौधरी ने जबरदस्त प्रतिभा और धैर्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने सभी मैचों में एक भी सेट गंवाए बिना खिताब जीता और अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान घाना, अफ्रीका में दो सप्ताह में शीर्षक के अंतर्गत दीया चौधरी ने दुनिया भर के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पछाड़कर भारत और उत्तराखंड राज्य को विश्व टेनिस के मानचित्र पर स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि दीया चौधरी ने भारत के साथ ही साथ उत्तराखंड एवं अपने स्कूल का भी नाम गौरवान्वित किया है और दीया चौधरी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि दीया चौधरी ने अपना दूसरा आईटीएफ जीत लिया और वहीं दीया चौधरी ने दर्शकों का भी दिल जीता और उन्हें काफी प्रशंसायें भी मिली। इस दौरान दीया चौधरी ने फाइनल मैच में रूस की लीला अख्मेतोवा को 5-7, 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीतकर अपने नाम किया ।
इस अवसर पर दीया चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय द हैरिटेज टेनिस अकादमी के अपने कोच प्रीतम सिंह और इससे भी महत्वपूर्ण अपनी माता चंद्रिका चौधरी को दिया है जो उनकी पूरी यात्रा में उनकी ताकत का स्तंभ रही हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, विक्रांत चौधरी, चारू चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोच प्रीतम सिंह एवं स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने दीया चौधरी को बधाई एवं शुभकामनायें दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

लोजपा (रामविलास) राज्य में करेगी संगठन का विस्तार, गांधी जयंती पर होगा सदस्यता अभियान का शुभारंभ

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में संगठन के विस्तार को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ऊक अहम् बैठक में कार्यशील एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम् जिम्मेदारी देने पर विचार किया गया l पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंड़ित ने कहा कि हमारी पार्टी समाज के निर्धन, असहाय और आर्थिक रुप कमजोर लोगों के लिये हमेशा से संघर्षशील रही है l
उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार में अब सक्रिय और क्रियाशील कार्यकर्ताओं को दायित्वों से नवाजा जायेगा और निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा l पंड़ित ने कहा कि राज्य में होनेवाले निकाय चुनाव में पार्टी भाग लेगी और समय आने पर किन स्थानों से अपने उम्मीदवार उतारेगी उसकी घोषणा भी जल्द की जायेगी, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रदेश में सदस्यता अभियान चलायेगी जिसकी शुरूआत दो अक्टूबर गांधी जयंती पर की जायेगी l उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं अपील की है कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिये कार्य करें और सदस्यता अभियान में बड़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायें l
बैठक की अध्यक्षता करते हुये लोजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता स्वर्गीय रामविलास पासवान की नीति और उनके दिखाये रास्ते पर चलकर सेवाभाव से कार्य करता है l बैठक में राज्य में बढ़ रही नशाखोरी पर चिंता व्यक्त की गयी और निर्णय लिया गया कि जल्द ही पार्टी ने नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलायेगी |
बैठक में नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पिंटू कुमार, दलीप कुमार, शिवनाथ पंड़ित, अरूण कुमार, रोशन अली, बेरिस्टर पंडित, जय गोविन्द, सारिका, जया खान, भागेश्वरी भट्ट, पंकज कुमार के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आये पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments