Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowजिला पूर्ति कार्यालय ने शुरू किया 'अपात्र को ना, पात्र को हां'...

जिला पूर्ति कार्यालय ने शुरू किया ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ अभियान, 31 मई तक राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि

देहरादून, जिला पूर्ति कार्यालय ने ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ के तहत अभियान चला रहा है, जिसके तहत 31 मई के बाद अपात्र राशन कार्डधारकों पर मुकदमें दर्ज करेगा। कार्यालय ने अपात्र को ना, पात्र को हां के तहत अभियान शुरू कर दिया है
गौरतलब हो कि पिछले दिनों खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने अपात्र राशन कार्डधारकों की ओर से राशन कार्ड सरेंडर न करने पर कार्रवाई की बात कही थी। मंत्री के निर्देश के बाद जिला पूर्ति कार्यालय अब सख्त कार्यवाही करने की तैयारी में है,
डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी ने कहा कि अंत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र कार्डधारकों को कार्रवाई से बचने के लिए 31 मई तक की समय सीमा दी गई है। नियत तिथि तक राशन कार्ड सरेंडर न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस टोल फ्री नंबर 1967 पर दें सूचना :

उन्‍होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ताओं की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1967 जारी किया गया है, लेकिन सूचना सुबह 10 से शाम पांच बजे तक देनी होगी। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, लेकिन गलत सूचना देने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि विभागीय मानकों के अनुसार, अत्योदय योजना का लाभ लेने वालों की वार्षिक आय 15 हजार और राष्ट्रीय खाद्य योजना का लाभ लेने वालों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए।

कहा कि वर्ष 2014-15 में अत्योदय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सबसे ज्यादा राशन कार्ड बनाए गए हैं, लेकिन कई परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो चुकी है। ऐसे में वह पात्रता की श्रेणी से स्वत: ही बाहर हो चुके है, जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से पूर्व में ऐसे अपात्र कार्डधारकों को चेतावनी दी जा चुकी है। जबकि अब तक करीब 600 उपभोक्ताओं ने विभाग को कार्ड सरेंडर किए हैं।

 

राठ जन विकास समिति के शेखरानंद अध्यक्ष, महासचिव कुलानंद घनशाला बने

देहरादून, राठ जन विकास समिति की कार्यकारिणी एवं प्रबंध समिति का सामान्य निर्वाचन महानिदेशक स्वास्थ्य डा.आरके पंत की देखरेख में निर्विरोध सम्पन्न हुआ। जिसमें शेखरानंद रतूड़ी अध्यक्ष, कुलानंद घनशाला महासचिव चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।

यमुना कॉलोनी स्थित मनोरंजन सदन में हुई बैठक में निर्वाचन अधिकारी डा.आरके पंत ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की। अन्य पदाधिाकरियों में कोषाध्यक्ष मेहरबान सिंह गुसाईं, संगठन सचिव पुरूषोत्तम ममगाईं, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष कैप्टन गोविंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष बीना रतूड़ी, डा. विपिन पोखरियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, सांस्कृतिक सचिव मनवर सिंह रावत, प्रचार सचिव अशोक रावत, प्रकाशन सचिव रामप्रकाश खंकरियाल, संयुक्त सचिव राकेश मोहन खंकरियाल, भागीरथ ढौंडियाल, सह संगठन सचिव कैप्टन गब्बर सिंह रावत, सरिता भट्ट, सह कोषाध्यक्ष दीवान सिंह नेगी, सह सांस्कृतिक सचिव तारेश्वरी भंडारी, सह प्रचार सचिव प्रेम सिंह रावत, सह प्रकाशन सचिव शंकर सिंह, लेखा निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पंत, मीडिया प्रभारी मातबर सिंह कंडारी, सूचना तकनीकी प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी, चिकित्सा शिविर प्रभारी कृपाल टम्टा, विधिक सलाहकार नंदराम ममगाईं, सदस्य कार्यकारिणी विक्रम सिंह कंडारी, मेहरा खंकरियाल, आनंद सिंह रावत, नारायण सिंह भंडारी, आनंद सिंह रावत, कमल सिंह रावत, दयाल सिंह रावत को चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी को निवर्तमान अध्यक्ष दर्शन रावत को अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया गया। नवनिर्वचित अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट कर कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की बैठक आहूत कर आगामी कार्ययोजना की तैयार की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments