Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश मंत्री से की मुलाकात

ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश मंत्री से की मुलाकात

हरिद्वार ( कुलभूषण ) बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी ने यमकेश्वर की पूर्व जिला पंचायत सदस्या वर्तमान में उत्तराखंड बीजेपी की प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी से उनके कार्यालय में मुलाकात की व पटका पहनाकर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान वर्तमान समय में राजनैतिक हालातो के साथ-साथ पूरी दुनिया में अस्थिरता के माहौल पर चर्चा हुई। प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी ने कहा आतंकवाद एक वैश्विक समस्या का रूप ले रहा है यह बात किसी से छुपी नहीं है की कुछ देश आतंकवादी संगठनों का खुलेआम समर्थन कर रहे हैं जो पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बन गया,बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की कगार पर खड़ी हुई है वरिष्ठ समाजसेवी रॉबिन चड्ढा का कहना है कि आतंकवाद मानवता विरोधी कृत्य हैं जिसमें सभी राष्ट्रों का रूक एक जैसा होना चाहिए। दुनिया के देशों को आतंकवाद को हल्के में नहीं लेना चाहिए , वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य शर्मा का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का समय आ गया है इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी ने प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले शिक्षा सम्मान समारोह में आने का भी निमंत्रण दिया ,गौरतलब है कि सत्यम हेल्प फाउंडेशन के द्वारा 27 अक्टूबर को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में नितांत गरीब बच्चों को स्कूली बैग किट वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से विशिष्ट हस्तियां पहुंच रही हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments