(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल नै 126 किमी रेल निर्माण योजना कार्यों का निरीक्षण कर प्रभावितों की समस्यायें सुनी। उन्होंने परियोजना का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि धूल से ग्रामीण प्रभावित न हो, इसके लिये रेल विकास निगम क्षेत्र में निरन्तर पानी का छिड़काव करें। साथ ही भूगर्भीय व तकनीकी जांच के आधार पर ही कोई भी कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज रेल परियोजना प्रभावित गाँव नरकोटा और खांकरा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी कम्पनियों को सख्त निर्देश दिए कि जनहितों को मद्देनजर रखते हुए कार्य किये जाय। गांव की जो भी परिसंपत्ति निर्माण कार्य से डेमेज हो रही है, उसका पहले निर्माण किया जाय ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सबसे पहले रेल परियोजना प्रभावित गाँव नरकोटा का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रमोहन ने बताया कि गाव में रेल लाइन निर्माण कार्य से दो मुख्य संपर्क मार्ग ध्वस्त हुए है, जिनकी जगह फिलहाल वैकल्पिक मार्ग बनाये गए है, लेकिन दोनों वैकल्पिक मार्गो की स्थिति बेहद खतरनाक है व दुर्घटना खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान ने बताया कि गाँव के जो मुख्य दो स्थायी संपर्क मार्गो का निर्माण आरवीएनएल द्वारा करवाया जाए, क्योंकि मार्ग को डेमेज उन्ही के द्वारा किया गया है तथा इसमे आरआर प्लान का पैसा खर्च न किया जाय। इसके साथ उन्होंने गाँव के अन्तर्गत होने वाले किसी कार्य को ग्राम पंचायत समिति को विश्वास में लेकर करने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने इस संबंध में ग्राम प्रधान व रेल अधिकारियो से बैठक कर उचित कार्यवाही की बात कही।
वही इसके बाद जिलाधिकारी ने खांकरा गांव का भ्रमण किया। सबसे पहले निर्माणाधीन सुरंग के कार्य का निरीक्षण किया। वही ग्रामीणों ने बताया कि टनल निर्माण से गाँव के ऊपर बड़ी दर्रार पढ़ चुकी है जिससे कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने तत्काल मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा इस कि जांच करवाई जाएगी और जनहित के मद्देनजर ही उचित कार्यवाही होगी।
इस मौके पर एसडीएम बृजेश तिवारी, पूर्व प्रधान खांकरा नरेंद्र ममगाईं, ग्राम पंचायत समिति सदस्य संदीप प्रसाद, एजीएम आरवीएनएल डी पी बडोगा, पीएम गैरोला सही ग्रामीण व रेल परियोजना के अधिकारी मौजूद थे।
Recent Comments