Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowजिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय को प्रदान किया सीबीएससी द्वारा प्रदत्त ए ग्रेड...

जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय को प्रदान किया सीबीएससी द्वारा प्रदत्त ए ग्रेड प्रशस्ति पत्र

हरिद्वार 28 जनवरी, (कुल भूषण)  जिलाधिकारी हरिद्वार   सी. रविशंकर   की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद हरिद्वार की प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सतीश चन्द्र जोशी ने बताया कि विद्यालय में 21 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तथा 10 कैमरों की अतिरिक्त आवश्यकता हैए साथ ही 10 सोलर स्ट्रीट की भी आवश्यकता हैए जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कैमरों के लिए डिमांड प्रस्ताव बनाये सोलर लाइट हेतु उरेड़ा अधिकारी का सहयोग लेने तथा टेंडरबेस पर खरीदारी करने के निर्देश दिये।
विद्यालय में चिकित्सक नियुक्त करने के संबंध में जिलाधिकारी ने सीएमओं हरिद्वार को जिलाधिकारी की ओर से पत्र प्रेषित करने तथा छात्र.छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए गुरूकुल कांगड़ीए पतंजली आदि संस्थाओं को जिलाधिकारी की ओर से पत्र भेजकर सहयोग करने के निर्देश प्राचार्य को दिये। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं द्वारा आनलाइनध्आफलाइन क्लास के माध्यम से छात्र.छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास हेतु 10 नये कम्प्यूटर हेतु सहमति दीए साथ ही स्कूल प्रबन्धन को डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समय.समय पर छात्र.छात्राओं को आईआईटी रूड़की तथा अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों आदि में विजिट करानेए टेलेंट सर्च कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग करानेए साफ.सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण हेतु जोन अनुसार बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को निर्देशित किया जाएगा।
सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा पिछले तीन वर्षों के शैक्षिक संस्थानों के परीक्षा परिणामों के सर्वे के आधार पर चयनित जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद हरिद्वार को सीबीएसई द्वारा ए प्लस ग्रेड प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा स्कूली छात्र.छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेंटिंग जिलाधिकारी को भेंट की गयी।
बैठक में गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेमवती पांडेयए वरिष्ठ शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय शलभ मित्तल शिक्षाए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments