Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowअगस्त्यमुनि में हुआ जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

अगस्त्यमुनि में हुआ जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि में सोमवार को झण्डारोहण के साथ ही जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ शुरू हो गया। दिनभर मौसम खराब होने के बावजूद खेल महाकुम्भ का केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने उद्घाटन कर दिया। बारिश के चलते अगस्त्यमुनि स्थित इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालयी शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के लिए संसाधनों की कमी न होने पाये। जनपद में उनके प्रयास से 12 से अधिक खेल मैदानों का निर्माण हो चुका है। यही नहीं मन्दाकिनी नदी में सलालम खेल के लिए संसाधन जुटाये जा रहे हैं।

कहा कि अगस्त्यमुनि स्थित खेल मैदान का समतलीकरण करा दिया गया है। अब हमारा भी कर्तव्य है कि इस मैदान की सुरक्षा में भी अपना योगदान दें। वे विधायक निधि से युमं दलों एवं ममं दलों को खेल सामाग्री भी वितरित कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी तथा निर्णायकों को निष्पक्ष एवं ईमानदारी से निर्णय लेकर बेहतर टीम चुनने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि खेल हमारे जीवन में सफलता पाने में सहायक सिद्ध होते हैं। अनुशासन एवं कठोर मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि यदि वे किसी भी खेल के लिए कोई कार्ययोजना लायेंगे तो उन्हें पूरे संसाधन देने के प्रयास किए जायेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, विधायक प्रतिनिधि जातवर खत्री, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, बीओ अगस्त्यमुनि मनोज बजरियाल, बीओ ऊखीमठ राधिका, खेल प्रशिक्षक कमलेश जमलोकी, नितिन, दीपक, नागेन्द्र, हरेन्द्र बर्त्वाल, शेर मोहम्मद, जितेन्द्र आदि। संचालन गिरीश बेंजवाल एवं पंकज जोशी ने संयुक्त रूप से किया। आज अण्डर 14 आयु वर्ग की 800 मी दौड़ मेंबालक वर्ग में आर्यन (जखोली) प्रथम, मोहित नेगी (अगस्त्यमुनि) द्वितीय तथा आदित्य राणा (ऊखीमठ) तृतीय स्थान पररहे। बालिका वर्ग में आंचल सैनी (अगस्त्यमुनि) प्रथम, सपना (जखोली) द्वितीय एवं अंजलि (अगस्त्यमुनि) तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा मेडल एवं नगर धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments