Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandजिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बहुउददेश्यीय जागरूकता शिविर लगा सरकारी योजनाओं की...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बहुउददेश्यीय जागरूकता शिविर लगा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

मसूरी(दीपक सक्सेना )। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नगर पालिका टाउन हाल में किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों ने जनहित में सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताया ताकि लोग इसका लाभ ले सकें वहीं इस मौके पर विभिन्न स्वंय सहायता समूहों ने भी स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के लिए स्टाल लगाये।
नगर पालिका टाउन हाल में राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण एवं उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बहुउददेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसका उदघाटन वरिष्ठ सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष यादव व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में समाज कल्याण, श्रम, परिवहन, पंचायत राज, अल्पसंख्यक, पशु चिकित्सा, वन, लोक निर्माण, जल संस्थान, जिला पूर्ति विभाग, सिंचाई, कृषि,लघु सिंचाई, सहित अन्य विभागों ने अपने अपने विभागों के द्वारा आम जनता के हित में किए जा रहे कार्यों व जन हित की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जनता को जागरूक किया। इस मौके पर मसूरी गर्ल्स ंइंटर कालेज, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, सीजेएम हेंपटन कोर्ट, आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण सरंक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर नुक्कड नाटकों की प्रस्तुति देकर जनता को जागरूक किया वहीं कविताओं के माध्यम से भी अपनी बात रखी। इस मौके पर बद्रीनाथ स्वयं सहायता समूह ने पारंपरिक जौनपुरी लोकनृत्य व रूबीना इंस्टीटयूट की ओर से देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गये। इस मोके पर वरिष्ठ सिविल जज हर्ष यादव ने बताया कि उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विविधक सेवा प्राधिकरण ने नगर पालिका के सहयोग से बहु उददेशीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के सभी विभागों ने अपने विभागों की जानकारी दी ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके वहीं विद्यालयों के बच्चों ने साक्षरता, पर्यावरण, स्वच्छता पर अपने कार्यक्रम नुक्कड नाटकों व गीतो के माध्यम से जागरूक किया गया। वहीं शिविर में विधिक जानकारी भी दी गई ताकि जनता जागरूक हो सके व इन योजनाओं का लाभ ले सके। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ने कहा कि शिविर में विभागों ने जनता को जानकारी दी वहीं बच्चों की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ताकि व इन योजनाओं का लाभ ले सके नशे से दूर रहें अगर कुछ गलत हो रहा है तो इसका विरोध करें आदि जानकारियां दी गई वहीं एआरटीओ राजेंद्र विराटिया देहरादून ने कहा कि शिविर में बच्चों को परिवहन विभाग की जानकारी दी ताकि परिवहन विभाग के नियमों का पालन किया जा सके। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने कहा कि जिला विधिक प्राधिकरण ने नगर पालिका के सहयोग से आम जनता को सरकारी विभागों की जानकारी दी गई ताकि इसका लाभ ले सकें। इस मौके पर बच्चों के बीच करायी गई निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किए गये, वरिष्ठ नागरिक समिति के एएस खुल्लर, नरेद्र साहनी व जीएस मनचंदा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही पर्यावरण मित्रों, कीन के सुपरवाइजरों, अच्छा कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों, सहित स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लेखक श्याम दत्त सेमवाल की पुस्तक रि विजिटिंग सम ऑफ माई बेगोन डेज का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सिविल जज ने स्टालों का निरीक्षण भी किया व एक गर्भवती महिला की गोद भराई व राशन का किट भी दिया गया। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, डा. मीता श्रीवास्तव, अधिवक्ता मनोज सैली, रणवीर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments