Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowजिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा) सुश्री शिवानी पसबोला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की अध्यक्षता में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सभागार में मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा कुम्भ मेला-2021 के सन्दर्भ में दिये गये निर्देशों के क्रम में   बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत कुम्भ के स्वरूप, कितने श्रद्धालुओं के आने की संभावना, होटल, धर्मशालाओं आदि में ठहरने की क्षमता, कितने फ्लाई ओवर व सड़कें बन गयी हैं, पानी-बिजली की क्या व्यवस्था है, स्थायी व अस्थायी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधायें व मानव संसाधन, कुम्भ के दृष्टिगत संक्रमण रोकने के उपाय, बाॅर्डर एण्ट्री प्वाइण्ट की व्यवस्थायें, कोविड-19 गाइड लाइन का पालन, पुलिस फोर्स की व्यवस्था, मुख्य-मुख्य स्नान पर्वों आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने अधिकारियों को आज तक कितनी तैयारी कर ली गयी है, तथा कितनी करनी है, के सम्बन्ध में प्लान आॅफ एक्शन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में बी0के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0), शैलेन्द्र सिंह नेगी, प्र0अ0/डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार(नामित प्रतिनिधि जिला मजिस्ट्रेट) डाॅ0 एस0के0 झा, मुख्य चिकित्साधिकारी, सुश्री मनीषा जोशी, एडिशनल एस0पी0, डाॅ0 रामजी एस. शर्मा, ए0एम0ओ0, डाॅ0 संजय जैन, ए0एम0ओ0(स्वास्थ्य)डाॅ0 अर्जुन सेंगर, मेलाधिकारी(स्वास्थ्य) सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments