Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowपूजा अर्चना के बाद जिला सूचना कार्यालय गंगा विहार हुआ स्थानांतरित

पूजा अर्चना के बाद जिला सूचना कार्यालय गंगा विहार हुआ स्थानांतरित

देहरादून , जिला सूचना कार्यालय आज कचहरी परिसर से पूजा अर्चना (विधि विधान) के साथ गंगा विहार में स्थानांतरित हो गया है। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने रिबन काट कर कार्यालय का उदघाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय में बने कक्षों एवं कैबिन का भी निरीक्षण किया। उन्होनें कार्यालय को व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित करने पर प्रसन्नता जाहिर की।

उन्होनें इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से रुबरू होते हुए बताया की कलेक्ट्रेट परिसर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत भवन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, जिस हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में अवस्थित कार्यालयों को नए भवन के निर्माण तक अन्य स्थानों पर स्थानांतरित होने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना तंत्र, सूचना विभाग शासन-प्रशाासन का एक महत्वपूर्ण विभाग है जिसके माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों को मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालय शहर के नजदीक होने के कारण मीडिया प्रतिनिधियों को भी कार्यालय आने में सहूलियत रहेगी तथा सरकार, शासन-प्रशासन के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को जनमानस तक सरलता से पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कलेक्टेªट परिसर के नये भवन के निर्माण कार्यों हेतु टैन्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था सीपीडब्लूडी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए गए है कि जिन कार्यालयों को स्थानान्तरित किया जाना है, उनको जल्द स्थानान्तरण की कार्यवाही करने को कहा गया है।
जिला सूचना अधिकारी प्रकाश सिंह भण्डारी के साथ कार्यालय के कार्मिकों ने पूजा अर्चना- हवन के उपरांत कार्यालय के कार्यों का संपादन प्रारम्भ किया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शक्ति त्रिखा, राजकमल गोयल, कनिष्ट सहायक इंद्रेश चन्द्र, वाहन चालक गोवर्धन दास, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रियंका तोमर अंकिता, अनुसेवक प्रतिभा लक्ष्मी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी पंकज उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments