देहरादून। बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में 50 दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का शुभारंभ अंजली रावत (जी.एम. डी. आई, सी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके उपरान्त छात्रा द्वारा शिव स्तुति प्रस्तुत की गई।
डी. आई सी द्वारा संचालित यह कार्यशाला छात्राओं को उत्तराखण्ड की पारंपरिक कला और डिज़ाइन-ऐपन कला आदि सीखने के अवसर प्रदान करने और उनके कौशल को बढ़ाने की दिशा में एक पहल है। यह उन्हें उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान और अनुभव का विस्तार करने में मदद करेगा। यह पाठ्यक्रम मुख्य रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं और महिलाओं के लिए प्रारंभ किया गया है। कार्यशाला में राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
अपने स्वागत भाषण में बोलते हुए संस्थान की प्रधानाचार्या नमिता ममगईं ने राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन की दिशा में की जा रही इस पहल की सराहना की और इसे छात्राओं के उज्जवल भविष्य के निर्माण में एक अहम योगदान बताया। अन्जनी रावत (जी. एम डी आई सी) ने उद्यमिता कार्यशाला की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्राए देश का भविष्य हैं और उनका आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होना अति आवश्यक है। इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्राओं का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाती है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करवाने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीचन्द्र बजाज (उद्यमी) ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें रोज़गार लेने की बजाय रोज़गार देने वाला बनने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में गुरवांशी बजाज, लक्ष्मी त्यागी, गवर्निंग बॉडी के सदस्यों, कर्मचारियों और छात्राओं ने भी भागीदारी की।
Recent Comments