-डीएम ने प्लान किया क्षेत्र भ्रमण, जनसुनवाई एवं जन गतिविधियों का बस्ता
-दूरस्थ क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति, बुजुर्ग, महिला, बच्चे तक निवेश पंहुचाना अति आवश्यक
-जिला प्रशासन स्तर से आपदा मद में प्रथमबार दी जाएगी वन पंचायतों को वनाग्नि रोकथाम हेतु पर्याप्त धनराशि
देहरादून, सीएम की प्राथमिकता दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे निवेश को जिला प्रशासन मूर्तरूप देने में जुट गया है। फलस्वरूप डीएम सविन बंसल का मार्च के तीसरे सप्ताह में जनपद के दुर्गम क्षेत्र त्यूनी, चकराता में 03 दिन का प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है इस दौरान डीएम सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण हेतु वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
कोटी कनारस में 200 नव गठित वन पंचायतों कान्क्लेव, हनोल मंदिर परिसर में स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर के मास्टर प्लान, विस्तारीकरण के सम्बन्ध में स्थानिकों के हित एवं सुझाव आदि समुचित विषय पर विमर्श किया जाएगा।
इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी। यह पहला अवसर है जब कोई डीएम दुर्गम क्षेत्र में 03 दिन प्रवास कर क्षेत्र वासियों की समस्या सुनगें। इस दौरान वृहद्धस्तर पर बहुउ्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां पेंशन, स्वास्थ्य जांच विभिन्न प्रमाण पत्र आदि कार्य मौके पर ही निस्तारित किए जाएगें।
जिला अस्पताल की दुर्दशा के लिए स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार : संघर्ष समिति
“जनवरी माह में हुई दुर्घटना से खुली जिला अस्पताल की पोल”
पौड़ी, जिला अस्पताल पौड़ी में असुविधाओं का मामला लगातार गरमाता जा रहा है । मंगलवार को पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने प्रेस नोट जारी कर जिला अस्पताल की दुर्दशा के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल का मुख्यालय होने और स्वास्थ्य मंत्री का गृह जनपद होने के बावजूद जिला अस्पताल लगातार असुविधाओं की मार झेल रहा है।
चंदोला ने बताया कि जिला अस्पताल के पीपीपी मोड में संचालन के दौरान भी हमने विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन किया था लेकिन सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जगह जिला अस्पताल को पीपीपी मोड से ही हटा दिया और अब जबकि जिला अस्पताल सरकार के अंतर्गत आ चुका है तो दो माह बाद भी स्थाई और विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।
पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने जिला अस्पताल की पूरी अव्यवस्थाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार बताया और कहा कि धन सिंह रावत स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के हवा-हवाई बयान दे रहे हैं लेकिन धरातल पर देखा जाए तो हालत बहुत गंभीर हैं। कहा कि जल्द जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कि गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। नमन ने कहा कि जिला अस्पताल में अगर विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कि जाती तो धन सिंह रावत का काले झंडों से स्वागत भी किया जायेगा। आपको बताते चलें कि विगत जनवरी माह में बस हादसे के बाद जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खुली थी लेकिन बेसुध स्वास्थ्य महकमा शायद किसी और अनहोनी घटना के होने का इंतजार कर रहा है।
Recent Comments